16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसों का रविवार… कहीं लोडिंग वाहन पलटा तो कहीं बाइक से गिरी विवाहिता

नाना में वृद्ध का मिला शव

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajkamal Vyas

Oct 29, 2023

हादसों का रविवार... कहीं लोडिंग वाहन पलटा तो कहीं बाइक से गिरी विवाहिता

लोडिंग वाहन पलटने से श्रमिक घायल

पाली जिले के नाना थाना क्षेत्र के सेन्दड़ा रोड पर सुबह मार्ग पर एक वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर नाना थानाधिकारी बलदेवाराम मय जाप्ता घटनास्थल पहुंचे और शव को चामुंडेरी मोर्चरी में रखवाया।

थानाधिकारी बलदेवाराम ने बताया कि सेंदडा रोड पर सुबह मार्ग पर शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे। जिसकी शिनाख्त 65 वर्षीय राजू पुत्र लालाराम गरासिया निवासी चिंगटा भाटा के रूप में हुई। इस पर उसके परिजनों को सूचना दी गई है। वृद्ध की मौत प्रथम दृष्टतया शराब पीकर गिरने से प्रतीत हो रही है। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

लोडिंग वाहन पलटा, आधा दर्जन श्रमिक घायल
सोजतरोड़ थाना क्षेत्र के खारड़ी गांव में रविवार को श्रमिकों को ले जा रहा एक लोडिंग वाहन मवेशी के बीच में आ जाने से असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में आधा दर्जन श्रमिक घायल हो गए। घायलों को पाली के बांगड़ चिकित्सालय ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार एक लोडिंग वाहन श्रमिकों को भरकर मारवाड़ जंक्शन जा रहा था। इस दौरान खारडी गांव के पास अचानक बीच मार्ग में मवेशी आ जाने से लोडिंग वाहन पलट गया। हादसे में उसमें सवार जाडऩ निवासी विनोद बंजारा, पुनियादेवी, प्रकाश, सोनीदेवी आदि घायल हो गए।

रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में जा रही महिला बाइक से गिरी, जोधपुर भर्ती
पाली जिले के धनला गांव में एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने नाडोल से आ रही एक विवाहिता महिला बाइक से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार धनला गांव के खटीको की हथाई निवासी वृद्धा सुमित्रादेवी खटीक का शनिवार को अंतिम संस्कार होना था। जिसमें शामिल होने के लिए नाडोल निवासी किरण पत्नी करण कुमार अपनी सास विदिया, ससुर बाबुलाल के साथ बाइक पर धनला के लिए निकली थी। सिवास के पास बाइक असंतुलित होने से वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे पाली रेफर किया गया। जहां से उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में उसका उपचार जारी है।