
सिपेट संस्था और प्लास्टिक चूड़ी उद्योग संघ की कार्यशाला
पाली.
उद्योग विभाग, प्लास्टिक चूड़ी उघोग संघ और सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग और टैक्नोलॉजी की ओर से चूड़ी उद्योग के बेहतर पैकेजिंग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि किस प्रकार पैकेजिंग को बेहतर बनाकर यहां के व्यापारी अपना खुद का ब्रांड खड़ा कर सकते हैं।
उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम भारतीय पैकेजिंग संस्थान नई दिल्ली के सहायक निदेशक राहुल त्रिपुडे ने बताया कि आज के युग में उत्तम पैकेजिंग कर किस प्रकार से अपने उत्पादन को ब्रांड के रूप में स्थापित किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय पैकेजिंग संस्थान द्वारा उद्यमियों के लिए चलाए जा रहे 3 माह के विशेष पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
माइंड बॉक्स पैकेजिंग सोल्यूशन, जयपुर के अंशुमन जैन ने पैकेजिंग उद्योग में उपयोग हो रही अत्याधुनिक मशीनों के बारे में बताते हुए कहा कि हम छोटे छोटे नवाचार कर पाली के चूड़ी उद्योग को वैश्विक मानचित्र पर एक ब्राण्ड के रूप में स्थापित कर सकते हैं। प्रारभ में सीपेट की ओर से तकनीकी अधिकारी अम्बिका जोशी ने अतिथियों और आगन्तुक उद्यमियों का स्वागत किया। जिला उद्योग अधिकारी हरीश कुमार व्यास ने भी कलस्टर विकास के कार्यक्रमों का लाभ उठाने पर जोर दिया।
प्लास्टिक चूड़ी उघोग संघ के सचिव मोहम्मद असलम ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्यमियों की उपस्थिति के लिए उघमियों और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि सितंबर माह में चूड़ी उघोगों मे बेहतर डिजाइनिंग के ऊपर एक शानदार कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने उद्यमियों से अधिकाधिक संख्या में इस कार्यशाला में भाग लेकर लाभ उठाने का आह्वान किया।
संचालन सीपेट के ही ज्ञानचंद जैन ने किया। कार्यक्रम में सिपेट के रामकेश्टो कुमार, चूड़ी उद्योग संघ के अध्यक्ष हाजी नसरूद्दीन उपाध्यक्ष मोहम्मद अली, कोषाध्यक्ष मोइनुद्दीन, सहसचिव खुर्शीद अहमद समेत बड़ी संख्या में चूड़ी व्यवसाय से जुड़े लोग मौजूद रहे।
Published on:
17 Aug 2017 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
