World Blood Donor Day 2025 : पाली। विश्व रक्तदाता दिवस शनिवार को मनाया जाएगा। इसे लेकर शुक्रवार को बांगड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल से रैली निकाली गई। रैली में शामिल लोग रक्त दो, आशा दो, हम सब मिलकर बनाएं जीवन... जैसे नारे लगाते हुए चले। शहरवासियों को रक्तदान करने का संदेश दिया।
राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित रक्त केंद्र पैथोलॉजी विभाग की ओर से आयोजित रैली को कॉलेज प्रधानाचार्य व नियंत्रक डॉ दिलीपसिंह चौहान, अतिरिक्त प्रधानाचार्य एचपी तोषनीवाल, अस्पताल अधीक्षक डॉ. हजारीमल चौधरी, रक्त केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. मांगीलाल चौधरी, डॉ. एके मौर्य, नर्सिंग अधीक्षक गोबरराम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में डॉ. भीमराव अंबेडकर नर्सिंग वेलफेयर सोसाइटी, बाबा रामदेव सेवा समिति, इंटर्न डॉक्टर, जूनियर रेजिडेंट, लैब टेक्नीशियन, नर्सिंगकर्मी, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम व एएनएम विद्यार्थी आदि नारे लगाते हुए चले। रैली बांगड़ हॉस्पिटल से कलक्ट्रेट होते हुए वापस अस्पताल पहुंचकर समाप्त हुई। मार्ग में मगराज जैन, बाबा रामदेव सेवा समिति के संस्थापक बाबूसिंह रासीसर ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान सुगन गौड, लेब अधीक्षक राजेंद्र राव, जोगसिंह राठौड़, एसबीआई के मैनेजर हरिमोहन चारण, राहुल शर्मा, डॉ. सरिता परिहार, डॉ. शिव प्रताप, डॉ. अरविंद पटेल, विक्रम चौहान, पूरण परिहार, धर्मवीर, नरेश, मुकेश आदि ने सहयोग किया।
Published on:
13 Jun 2025 08:06 pm