पाली

एक दिन पहले दोस्तों व परिजनों के साथ मनाया था जन्मदिन, दूसरे दिन तालाब में लगाई छलांग, युवक की मौत

- पाली शहर के चादर वाले बालाजी के निकट हादसा

less than 1 minute read
Oct 27, 2022
एक दिन पहले दोस्तों व परिजनों के साथ मनाया था जन्मदिन, दूसरे दिन तालाब में लगाई छलांग, युवक की मौत

suicide case in Pali : पाली। पाली शहर के चादर वाला बालाजी के निकट लाखोटिया तालाब में एक तरफ भरे पानी में एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। शाम को उसका शव बाहर निकाला गया।

पुलिस के अनुसार पाली शहर के सुभाष नगर भटवाड़ा निवासी 18 वषीZय मुकेश पुत्र रमेश बंजारा ने तालाब में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर औदयोगिक क्षेत्र थानाधिकारी अरुण कुमार मौके पर पहुंचे। सेफ एंड सिक्योर लाइफ फाउंडेशन अध्यक्ष गोपाल माली, राजू भाई दिवाकर, सुरेश जोशी, बंटी, दिनेश ने पुलिस के सहयोग से शव बाहर निकाला। शव बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक दिन पहले मनाया था जन्मदिन
जानकारी के अनुसार मुकेश का बुधवार को जन्मदिन था। उसने दोस्तों व परिजनों के साथ जन्म दिन मनाया था। अगले दिन उसने आत्महत्या कर ली। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

ट्रेलर की टक्कर से मोपेड चालक वृद्ध की मौत
जैतारण। जैतारण में नोबल स्कूल के सामने बाइपास पर ट्रेलर चालक ने एक मोपेड चालक वृद्ध को टक्कर मार दी, इससे उनकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार एसआई प्रकाश कुमार ने बताया कि मदनलाल पुत्र केसाराम सुथार निवासी खेड़ा महाराजपुरा जो अपनी मोपेड लेकर खेड़ा महाराजपुरा से जैतारण की ओर जा रहे थे। नोबल स्कूल के पास सामने से आ रहे ट्रेलर ने मदनलाल को चपेट में ले लिया। हादसे में मदनलाल गंभीर घायल हो गए। उन्हें जैतारण अस्पताल लाया, जहां से उन्हें जोधपुर रैफर कर दिया, रास्ते में उनका दम टूट गया। मृतक के दो पुत्र व्यवसाय के लिए बैंगलुरू रहते है। पुत्रों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Published on:
27 Oct 2022 07:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर