
VIDEO : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पाली/सोजत रोड। जिले के सोजत रोड [Sojat Road ] -भैसाणा के बीच रेलवे पूल नंबर 569 के पास मंगलवार को मारवाड़ से अजमेर की तरफ जाने वाली 12989 दादर-अजमेर ट्रेन [ Dadar-Ajmer train ] की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत [ Death of young man ] हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक के शव को सोजत रोड के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोजत रोड व भैसाणा के बीच स्थित रेलवे पूल के समीप मंगलवार सुबह दादर-अजमेर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक के जेब से बरामद आधार कार्ड पर उसकी शिनाख्त सिसरवादा गांव के चौधरियों की ढ़ीमड़ी निवासी श्रवणराम (41) पुत्र सुजाराम जाति चौकीदार के रूप में की।
सूचना मिलने पर रेलवे जीआरपी पुलिस कांस्टेबल कुलदीप सिंह, आरपीएफ कांस्टेबल सुनील कुमार, मंजीतसिंह व सोजतरोड पुलिस थाने से एएसआई भंवरलाल देवासी, हेडकांस्टेबल जोगाराम व कांस्टेबल बलराम भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद मृतक श्रवण के पुत्र राकेश व राजू ने भी मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है।
Updated on:
15 Oct 2019 11:49 am
Published on:
15 Oct 2019 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
