
बेड़ा नदी में डूबे युवक के शब को बाहर निकलते गोताखोर।
पाली/नाना। पाली जिले के नाना थाना क्षेत्र के बेड़ा नदी में 6 श्रद्धालुओं का दल के स्नान करने उतरे। इस दौरान सिरोही जिले के शिवगंज थाना क्षेत्र के केसरपुरा गांव निवासी एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद मौके पहुंचे पुलिसकर्मियों ने गोताखोरों की ममद से शव को बाहर निकलवाया।
थाना अधिकारी महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि सिरोही जिले के शिवगंज थाना क्षेत्र के केसरपुरा गांव से नारायण लाल पुत्र तगाराम मीणा निवासी केसरा, हिम्मत पुत्र पका राम मीणा सहित छह दोस्त सुबह महादेव के दर्शन के लिए हर हर गंगे दर्शन को गए थे। वापस आते समय छह साथियों के श्रद्धालु दल ने बेडा नदी को देखने बाइक रोकी। इस दौरान सभी दोस्त नदी में स्नान करने उतरे। स्नान करने के दौरान नारायण पुत्र तगाराम मीणा निवासी केसरपुरा गहरे पानी में चला गया। दोस्तों द्वारा काफी प्रयास करने के बाद नारायण लाल को बाहर नहीं निकाला जा सका, डूबने से उसकी मौत हो गई। इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से अन्य दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी। थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीणा, कॉन्स्टेबल नरेश राजपुरोहित व बेड़ा के स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकला गया।
दोस्त को नहीं बचा सके
दोस्तों की आंखों के सामने डूबने से मौत हो गई। उसके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन काम नहीं आया। बेड़ा नदी में हर वर्ष डूबने के हादसे होते है।
लगातार हो रहे हादसा
बारिश के बाद जिले में डूबने की घटनाएं लगातार हो रही है। गतदिनों नाना क्षेत्र के बरसाती नाले में बहने से युवती की मौत हो गई। रोहट के सुकरलाई गांव में तीन मासूम डूब गए थे। सोजत क्षेत्र में तीन मासूमों की डूबने से मौत हो गई थी। लगातार हो रहे हादसों को लेकर जिला कलक्टर नमित मेहता ने सावधानी बरतने की हिदायत दी थी।
Published on:
24 Jul 2022 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
