
गांव जाने मार्बल से भरे ट्रेलर में बैठा, कुछ ही देर बाद हादसा, दबने से युवक की मौत, चालक सहित दो घायल
पाली। सदर थाना से कुछ दूरी पर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को हाइवे पर एक ट्रेलर असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मृतक का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार पाली बाइपास पर सदर थाना व किसान केसरी पेट्रोल पम्प के बीच बुधवार दोपहर को असंतुलित होकर मार्बल के पत्थरों से भरा एक ट्रेलर पलट गया। हादसे में सेंदड़ा थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय सुरेश पुत्र सवाईसिंह रावत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रेलर चालक मृतक का जीजा जवाजा क्षेत्र निवासी वन्नासिंह पुत्र दुर्गेशसिंह रावत व खलासी ब्यावर के सदर थाना क्षेत्र निवासी अमजद खान घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल लाया गया।
रामासिया से बैठा, आधे घंटे बाद हादसे में मौत
पुलिस ने बताया कि मृतक सुरेश रावत पाली में आरसीसी छत बांधने का काम करता हैं। उसका जीजा वन्नासिंह मार्बल से भरा ट्रेलर लेकर गांधीधाम से भरकर किशनगढ़ की तरफ जा रहा था। सुरेश अपने गांव जाने के लिए ट्रेलर में रामासिया के निकट से बैठ गया। थोड़ी दूरी पर ही हाइवे पर हादसा हो गया, ट्रेलर के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई।
Published on:
11 Aug 2021 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
