19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

assembly elections 2023: इस जज्बे से बढ़ेगा मतदान प्रतिशत

बांगड़ महाविद्यालय में युवाओं ली मतदान की शपथ

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Oct 22, 2023

assembly elections 2023: इस जज्बे से बढ़ेगा मतदान प्रतिशत

बांगड़ महाविद्यालय में मतदान की शपथ लेते युवा।

Assembly Elections 2023 हम सभी विधानसभा चुनाव में 25 नवम्बर को मतदान करेंगे..., मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे...जिससे जिले का वोट प्रतिशत बढ़ने के साथ योग्य प्रत्याशी विधानसभा में जाए और युवाओं की बात को वहां पर रख सके। यह शपथ राजस्थान पत्रिका के तत्वावधान में शनिवार को बांगड़ कॉलेज में युवाओं ने ली। युवाओं का कहना था कि आज युवाओं की संख्या राज्य के साथ देश में सबसे अधिक है। युवाओं को मतदान के साथ राजनीति में भी आगे आना चाहिए। युवा शक्ति ही देश व राज्य को बदल सकती हैं। मतदान करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है।

सभी को देना चाहिए वोट
मतदान सभी को करना चाहिए। यह हमारा कर्तव्य होने के साथ अधिकार भी है। उस अधिकार को छोड़ना गलत है। मैं स्वयं तो मतदान करूंगी। इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करूंगी।
मानसी शक्तावत, युवा मतदाता
युवा देश का भविष्य
युवा देश का भविष्य है। उसे मतदान अवश्य करना चाहिए। इसके साथ ही हर मतदाता को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। इसी से विकास की राह खुलती है। नेता भी युवा होना चाहिए।
कशिश केसवानी, युवा मतदाता