27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेल्फी विद डॉटर की ब्रांड अंबेसडर बनी कक्षा 10 की छात्रा अनवी

- बेटी के साथ माता-पिता की सेल्फी पर होंगे अब सिंगल गर्ल अनवी अग्रवाल के हस्ताक्षर - सेल्फी विद डाटर डे पर 1200 प्रविष्टियों में हुआ अनवी अग्रवाल का चयन - अभी तक साइना नेहवाल, गीता फौगाट, मनु भाकर, दीपा मलिक और साक्षी मलिक के होते थे साइन

2 min read
Google source verification
anvi agrawal

सेल्फी विद डॉटर की ब्रांड अंबेसडर बनी कक्षा 10 की छात्रा अनवी,सेल्फी विद डॉटर की ब्रांड अंबेसडर बनी कक्षा 10 की छात्रा अनवी,सेल्फी विद डॉटर की ब्रांड अंबेसडर बनी कक्षा 10 की छात्रा अनवी

चंडीगढ़। हरियाणा के जींद जिले के बीबीपुर गांव से शुरू होकर दुनिया के 77 देशों तक पहुंचे सेल्फी विद डॉटर अभियान में सेल्फी पर हस्ताक्षर के लिए पहली बार किसी कॉमन (सामान्य) चेहरे का चयन किया गया है। सेल्फी विद डॉटर के हस्ताक्षर अभियान के लिए सिंगल गर्ल चाइल्ड के तौर पर करनाल की मूल निवासी चंडीगढ़ के कार्मल कॉन्वेंट स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा अनवी अग्रवाल का चयन हुआ है।

1200 प्रविष्टियों में चयन

सेल्फी विद डॉटर कंपेन एंड फाउंडेशन की ओर से सेल्फी विद डॉटर डे पर मंगलवार को अनवी अग्रवाल के नाम की घोषणा की गई। अभी तक किसी भी सेल्फी पर विश्व विख्यात हस्तियों के रूप में स्टार गर्ल साइना नेहवाल, गीता फौगाट, मनु भाकर, दीपा मलिक और साक्षी मलिक के हस्ताक्षर होते थे, लेकिन इस बार ओपन एंट्री के जरिये सामान्य चेहरे की तलाश की गई। करीब 1200 प्रविष्टियों में विजेता के तौर पर अनवी अग्रवाल को पहली बार यह अवसर मिला है।

मोदी आठ बार कर चुके हैं तारीफ

सेल्फी विद डॉटर कंपेन एंड फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं बीबीपुर के पूर्व सरपंच सुनील जागलान ने करीब पांच साल पहले सेल्फी विद डॉटर की मुहिम शुरू की थी। भारत और विदेशों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ बार इस मुहिम की तारीफ कर चुके हैं। तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी फाउंडेशन की इस मुहिम से जुड़े हुए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान बखूबी चला रखा है। मेवात की पांच लड़कियां सेल्फी विद डॉटर अभियान की ब्रांड अंबेसडर हैं, जिन्होंने विषम परिस्थितियों में आगे बढ़ते हुए काम किया।

क्या कहती है अनवी

फाउंडेशन की वेबसाइट पर जो भी सेल्फी अपलोड होगी और अपलोड करने के बाद जब उसे डाउनलोड किया जाएगा तो उस पर किसी बड़ी हस्ती के नहीं बल्कि सामान्य चेहरे के तौर पर अनवी अग्रवाल के हस्ताक्षर नजर आएंगे। अनवी अग्रवाल ने अपने चयन के बाद लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में काम करने की बात कही।

सेल्फी विद डॉटर दे दीनबंधु सर छोटू राम को समर्पित रहा

संयुक्त राष्ट्र संघ वूमैन की भारत में अध्यक्ष निष्ठा सत्यम और नेशनल प्रतिनिधि पूजा सिंह ने अनवी अग्रवाल को बधाई दी। मेरे यार सुदामा रे गीत फेम विधि देसवाल और डॉ. केजी वानखेड़े ने इसे फाउंडेशन की आम लड़कियों को प्रोत्साहित करने की बड़ी मुहिम बताया। फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील जागलान ने कहा कि जल्द ही पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सभी ब्रांड अंबेसडर और अनवी अग्रवाल को एक समारोह में सम्मानित करेंगे। उनके अनुसार इस बार का सेल्फी विद डॉटर दे दीनबंधु सर छोटू राम को समर्पित रहा, जिन्होंने अपनी दोनों बेटियों को हर क्षेत्र में प्रोत्साहित किया।