
13 year girl Ruthless murder in panna
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक सप्ताह पहले बरामद हुए 13 वर्षीय बालिका के शव की पुलिस ने पड़ताल कर ली है। बताया गया कि धरमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मकरी में 28 फरवरी को एक बालिका का शव बरामद हुआ था। जिस मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है।
बतौर पुलिस छेड़छाड़ का विरोध करने पर 13 वर्षीय बालिका को खुरपी से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया था। पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड के आरोपी को पकड़ लिया है। पूछताछ में आरोपी युवक ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है।
शव अरहर के खेत में पड़ा मिला
जानकारी के अनुसार, ग्राम मकरी निवासी बालिका राधा प्रजापति 27 फरवरी की दोपहर खेत जाने की बात कहकर घर से निकली थी। इसके बाद वह रात को वापस नहीं लौटी। 28 फरवरी की सुबह उसका शव अरहर के खेत में पड़ा मिला। खुरपी से सैकड़ों वार कर बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई थी। मामले में आरोपी को पकडऩे के लिए एसपी द्वारा 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।
जलस्रोत छान रही थी पुलिस
इस अंधे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए एसडीओपी आलोक शर्मा द्वारा थाना प्रभारी धरमपुर संदीप भारती के नेतृत्व में आधा दर्जन लोगों की टीम गठित की गई थी। इसकी जांच के लिए थाना प्रभारी ग्राम मकरी में ही रुककर लोगों से लगातार पूछताछ कर रहे थे।
संदेही तक पहुंचने में कामयाब
जांच के दौरान तरीका ए वारदात को देखते हुए पुलिस टीम इस बात पर पहुंची कि हत्या करते समय आरोपी के कपड़ों व शरीर पर भारी मात्रा में खून लग गया होगा। आरोपी ने नजदीकी जलस्रोत का उपयोग शरीर में लगे खून को छुड़ाने के लिए किया होगा। पुलिस सभी जलस्रोत की जांच पड़ताल के बाद और हत्या के संभावित बिंदुओं की पतासाजी कर संदेही तक पहुंचने में कामयाब रही।
ऐसे पकड़ में आया आरोपी
पूछताछ के दौरान गांव के एक नवयुवक ने बताया कि 27 फरवरी की शाम करीब 4 बजे गांव का जीतेंद्र लोध उर्फ जिन्दू (28) निवासी बजरंगपुरवा मकरी को हाथ में शर्ट समेटे और नहाते हुए देखा गया है। इस साक्ष्य के आधार पर पुलिस के शक की सुई जिंदू की ओर घूम गई। 5 मार्च को जब पुलिस ने जिंदू के घर दबिश दी तब आरोपी पुलिस से भागने की फिराक में था। लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा।
बर्बरता पूर्वक हत्या
जिंदू ने पूछताछ के दौरान बताया कि मनोटा हार में राधा को अकेला देखकर वह छेड़छाड़ करने लगा था। विरोध करने पर उसने राधा को अरहर के खेत में ले जाकर खुरपी से प्रहार करते हुए बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए चेहरे व सिर पर सैकड़ों वार कर लाश को क्षत विक्षत कर दिया था। कार्रवाई में बीएल पाण्डेय, शिवकुमार पटेल, गोमती तिवारी, शिवस्वरूप तिवारी, राजेश दहायत का योगदान रहा।
Published on:
07 Mar 2018 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
