दरअसल, घटना
पन्ना शहर से 40 किलोमीटर दूर अजयगढ़ कसबे के पास एक धवारी बांध के पास की है। यहां इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पढ़ने एमबीबीएस की पढाई कर रहे 3 दोस्त घूमने के लिए आए थे। पुलिस के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब एक दोस्त अपनी चप्पल पर लगी गंदगी साफ़ करने के लिए पानी के पास गया।
यह भी पढ़े – एमपी में बीमारी की दहशत से गांव छोड़कर भाग रहे लोग,6 बच्चों की हो चुकी है मौत तेज़ रफ़्तार से बहते पानी में डूबे छात्र
पुलिस के अनुसार, एक दोस्त जब अपनी चप्पल पर लगी गंदगी को साफ़ कर रहा था, तभी उसका पैर फिसला और वो पानी के तेज बहाव में गिर गया। उसे बचाने के लिए उसके दोनों दोस्त पानी में कूद पड़े, लेकिन बहाव तेज होने के कारण वो दोनों भी डूबने लगे। इस घटना की सूचना तुरंत अजयगढ़ पुलिस को दी गई। पुलिस ने तीनों को रेस्क्यू का कर पानी से बाहर निकला। रेस्क्यू के बाद पता चला कि 3 में दो की मौत हो चुकी है। बचे हुए दोस्त अभिषेक बैरवा ने पुलिस को बाद में बताया कि मृतक कृष्ण गुप्ता का घर पन्ना में है जहां वो और मृतक अरविंद प्रजापति घूमने के लिए आए थे।
यह भी पढ़े – किशोरियों के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस पुलिस कर रही मामले की जांच
अजयगढ़ पुलिस ने मृतकों के शव रेस्क्यू करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। साथ ही, हादसे में बच्चे लड़के अभिषेक बैरवा से पूछताछ कर घटना का विवरण भी ले लिया गया है। हालांकि, पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।