scriptचप्पल की गंदगी को साफ़ करते 2 MBBS छात्रों की मौत, जानें क्या है पूरा मामला | 2 MBBS students died while cleaning the dirt from slippers in Panna district's Dhawari Reservoir | Patrika News
पन्ना

चप्पल की गंदगी को साफ़ करते 2 MBBS छात्रों की मौत, जानें क्या है पूरा मामला

2 MBBS Students Drowned : मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में धवारी बांध के पास घूमने गए तीन एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे दोस्तों में दो की बांध में डूबने की वजह से मौत हो गई।

पन्नाSep 16, 2024 / 04:26 pm

Akash Dewani

2 MBBS Students Drowned
2 MBBS Students Drowned : प्रशासन की तमाम सख्तियों और हिदायतों के बावजूद लोग बरसात के दिनों में बांध और नदियों के पास रिस्की जोन की तरफ जाते हैं। यही कारण है कि इनमें कई बार लोग हादसे का शिकार भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से सामने आया। जहां दोस्तों के साथ बांध पर पिकनिक मनाने गए 2 एमबीबीएस छात्रों की बांध में डूबने से मौत हो गई है। बता दें कि धवारी बांध पर अभिषेक बैरवा, कृष्णा गुप्ता और अरविंद प्रजापति नाम के तीन दोस्त घूमने के लिए गए थे। लेकिन, यहां कृष्णा गुप्ता और अरविंद प्रजापति की पानी में डूबने से मौत हो गई।
दरअसल, घटना पन्ना शहर से 40 किलोमीटर दूर अजयगढ़ कसबे के पास एक धवारी बांध के पास की है। यहां इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पढ़ने एमबीबीएस की पढाई कर रहे 3 दोस्त घूमने के लिए आए थे। पुलिस के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब एक दोस्त अपनी चप्पल पर लगी गंदगी साफ़ करने के लिए पानी के पास गया।
यह भी पढ़े – एमपी में बीमारी की दहशत से गांव छोड़कर भाग रहे लोग,6 बच्चों की हो चुकी है मौत

तेज़ रफ़्तार से बहते पानी में डूबे छात्र

पुलिस के अनुसार, एक दोस्त जब अपनी चप्पल पर लगी गंदगी को साफ़ कर रहा था, तभी उसका पैर फिसला और वो पानी के तेज बहाव में गिर गया। उसे बचाने के लिए उसके दोनों दोस्त पानी में कूद पड़े, लेकिन बहाव तेज होने के कारण वो दोनों भी डूबने लगे। इस घटना की सूचना तुरंत अजयगढ़ पुलिस को दी गई। पुलिस ने तीनों को रेस्क्यू का कर पानी से बाहर निकला। रेस्क्यू के बाद पता चला कि 3 में दो की मौत हो चुकी है। बचे हुए दोस्त अभिषेक बैरवा ने पुलिस को बाद में बताया कि मृतक कृष्ण गुप्ता का घर पन्ना में है जहां वो और मृतक अरविंद प्रजापति घूमने के लिए आए थे।
यह भी पढ़े – किशोरियों के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस

पुलिस कर रही मामले की जांच

अजयगढ़ पुलिस ने मृतकों के शव रेस्क्यू करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। साथ ही, हादसे में बच्चे लड़के अभिषेक बैरवा से पूछताछ कर घटना का विवरण भी ले लिया गया है। हालांकि, पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

Hindi News / Panna / चप्पल की गंदगी को साफ़ करते 2 MBBS छात्रों की मौत, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो