
2 MBBS Students Drowned : प्रशासन की तमाम सख्तियों और हिदायतों के बावजूद लोग बरसात के दिनों में बांध और नदियों के पास रिस्की जोन की तरफ जाते हैं। यही कारण है कि इनमें कई बार लोग हादसे का शिकार भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से सामने आया। जहां दोस्तों के साथ बांध पर पिकनिक मनाने गए 2 एमबीबीएस छात्रों की बांध में डूबने से मौत हो गई है। बता दें कि धवारी बांध पर अभिषेक बैरवा, कृष्णा गुप्ता और अरविंद प्रजापति नाम के तीन दोस्त घूमने के लिए गए थे। लेकिन, यहां कृष्णा गुप्ता और अरविंद प्रजापति की पानी में डूबने से मौत हो गई।
दरअसल, घटना पन्ना शहर से 40 किलोमीटर दूर अजयगढ़ कसबे के पास एक धवारी बांध के पास की है। यहां इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पढ़ने एमबीबीएस की पढाई कर रहे 3 दोस्त घूमने के लिए आए थे। पुलिस के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब एक दोस्त अपनी चप्पल पर लगी गंदगी साफ़ करने के लिए पानी के पास गया।
पुलिस के अनुसार, एक दोस्त जब अपनी चप्पल पर लगी गंदगी को साफ़ कर रहा था, तभी उसका पैर फिसला और वो पानी के तेज बहाव में गिर गया। उसे बचाने के लिए उसके दोनों दोस्त पानी में कूद पड़े, लेकिन बहाव तेज होने के कारण वो दोनों भी डूबने लगे। इस घटना की सूचना तुरंत अजयगढ़ पुलिस को दी गई। पुलिस ने तीनों को रेस्क्यू का कर पानी से बाहर निकला। रेस्क्यू के बाद पता चला कि 3 में दो की मौत हो चुकी है। बचे हुए दोस्त अभिषेक बैरवा ने पुलिस को बाद में बताया कि मृतक कृष्ण गुप्ता का घर पन्ना में है जहां वो और मृतक अरविंद प्रजापति घूमने के लिए आए थे।
अजयगढ़ पुलिस ने मृतकों के शव रेस्क्यू करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। साथ ही, हादसे में बच्चे लड़के अभिषेक बैरवा से पूछताछ कर घटना का विवरण भी ले लिया गया है। हालांकि, पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
Updated on:
16 Sept 2024 04:26 pm
Published on:
16 Sept 2024 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
