
24 pilgrims killed in Uttarakhand bus accident
पन्ना. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए बस हादसे से पवई निवासी अवधेश पांडेय व उनकी पत्नी शकुंतला पांडेय के अलावा बहन-बहनोई व समधी समधन सहित परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई है। यह हादसा पांडेय परिवार के लिए किसी बज्र से कम नहीं है। बेटे पंकज व उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों की बस एक ही रट है, हे भगवान हमने क्या बिगाड़ा था। हादसे से चंद घंटे पहले ही पंकज ने माता-पिता व सास-ससुर से वीडियो कॉलिंग पर बात की थी। पिता अवधेश पांडेय ने भगवान ऋषिकेश के लाइव दर्शन कराए। बातों-बातों में वहां खूबसूरती बयां। कहा, बहुत बढिय़ा यात्रा है। आगे जाना था, इसलिए फिर कॉल करने की बात कहते हुए फोन रख दिया, लेकिन उन्हें क्या मालूम कि यह उनकी अंतिम यात्रा होगी। पंकज माता-पिता की इन्हीं बातों को यादकर भभक पड़ता है और रोते-रोते बेसुध हो जाता है। कुछ ऐसा ही हाल उसकी पत्नी व अन्य परिजनों का है।
लेकिन नहीं उठ रहा था फोन
अवधेश पांडेय के छोटे भाई चतुरेश पांडेय भी मीडिया से बात करते हुए रो पड़ते हैं। कहा, शाम छह बजे ही तो बात हुई थी। सब अच्छे भले थे। एक घंटे बाद ही टीवी में हादसे की खबर चलने लगी। चिंता हुई तो फोन किया, लेकिन नहीं उठ रहा था। सब लो परेशान थे, तभी किसी का फोन आया कि भैया-भाभी सहित सभी रिश्तेदार दुर्घटनाग्रस्त बस में ही थे। देर रात मौत की पुष्टि हुई तो हम लोगों ने उत्तराखंड जाने की तैयारी करने लगे, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाश दी आप लोग घर में सबको संभालिए। वहां की व्यवस्था प्रशासन स्तर से करा रहे हैं। मुख्यमंत्री व मंत्री बृजेंद्र सिंह खुद मौके पर गए हंै।
समधी-समधन सहित छह लोगों की मौत
इस हादसे में पंकज के पिता पिता अवधेश पांडेय व मां शकुंतला पांडेय के अलावा ससुर बद्री प्रसाद, सास चंद्रकली, बुआ अनिल कुमारी व फूफा जागेश्वर प्रसाद गर्ग की मौ हुई है। अवधेश पांडेय तहसील कार्यालय से रिटार्यड हैं। जबकि, जागेश्वर प्रसाद शिक्षक थे। एक ही परिवार से छह लोगों की मौत से पूरे परिवार में मातमी महौल है।
Published on:
07 Jun 2022 03:52 am
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
