23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के पन्ना में मेले में दौड़ा दी कार, 5 को रौंदा, मौत से मचा कोहराम

Panna Mela- एक शख्स में मेले की भीड़भाड़ में रफ़्तार से कार दौड़ाई। वह कई लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ता गया।

less than 1 minute read
Google source verification
5 crushed by car in a fair in Panna

5 crushed by car in a fair in Panna

Panna Mela- एमपी में दर्दनाक वारदात हुई। एक शख्स में मेले की भीड़भाड़ में रफ़्तार से कार दौड़ाई। वह कई लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ता गया। इससे कोहराम मच गया। कुचलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रदेश के पन्ना जिले में यह घटना हुई। पुलिस ने बताया कि मेले में एक युवक ने कार दौड़ा दी और लोगों को रौंदता चला गया। एक व्यक्ति की मौत हो गई। मेले में आए लोग सहम उठे और घायलों की चीख पुकार मच गई। पुलिस ने आरोपी चालक पर केस दर्ज कर लिया है।

पन्ना के बनौली के प्रसिद्ध कुआंताल मेले में यह घटना घटी। मेले के एक झूला संचालक की कार ने पांच लोगों को कुचल दिया। इससे गंभीर रूप से घायल एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़े :दो दोस्तों के साथ कार में घूमने निकली भोपाल की एयर होस्टेस, फिर इस हाल में मिली…

पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

पुलिस ने बताया कि मेले में झूला संचालक रघुवीर शर्मा निवासी मऊरानीपुर, यूपी ने तेज रफ्तार में कार दौड़ाई। इसकी चपेट में आकर पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरिया में भर्ती कराया।

बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया

सिमरिया अस्पताल में इलाज के दौरान एक बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। 60 साल की प्यारी बाई की मौत हो गई जोकि बड़खेरा की निवासी थीं। बड़ा सवाल यह है कि झूला संचालक मेले में कार लेकर कैसे पहुंच गया।