24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्रवाई: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत पर हंगामे के बाद बीएमओ को नोटिस जारी, डॉक्टर का ट्रांसफर कर नर्स को किया निलंबित

प्रसव के बाद प्रसूता की मौत पर बरपा था हंगामा, अन्य स्टाफ को नोटिस

2 min read
Google source verification
Action: Notice issued to BMO after uproar over death, nurse suspended

Action: Notice issued to BMO after uproar over death, nurse suspended

पन्ना. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज में एक सप्ताह के अंदर दो प्रसूताओं की मौत के बाद प्रशासन की नींद खुली है। हंगामें के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है। बीएमओ को नोटिस जारी किया गया है। वहीं एक स्टॉफ नर्स को निलंबित किया गया है और अन्य को नोटिस दिया गया है। एक सप्ताह पूर्व ड्यूटी टाइम में क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर का ट्रांसफर करते हुए दो वेतन वृद्धियां रोक दी गई हैं।

लापरवाही पर बीएमओ को नोटिस जारी
बताया गया है कि सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी ने बीएमओ अमानगंज डॉ. अमित मिश्रा और नर्स को नोटिस जारी कर दिया है। अन्य स्टाफ नर्स को निलंबित करने का आदेश भी जारी हो चुका है। ओपीडी के समय क्लीनिक में मरीज देखते पकड़े गए डॉ. एमके गुप्ता को पीएचसी हरदुआ से खमरिया में स्थनांतरित किया गया है, उनकी दो वेतन वृद्धि रोके जाने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज में दो प्रसूताओं की मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही के आरोप लगाए थे। शनिवार को प्रसूता की मौत के बाद अस्पताल के बाहर चक्कजाम हुआ था। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया। कलेक्टर ने जांच के लिए सीएमएचओ डॉ. तिवारी को कहा था।

नर्स को दोषी मानते हुए निलंबित किया गया
सीएमएचआ डॉ. तिवारी ने नर्स मीना ओमरे सीएचसी अमानगंज को प्रसव कार्य में लापरवाही बरतने व प्रोटोकॉल्स का पालन नहीं करने, परिजनों से रुपए मांगने के आरोप में प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया है। इस दौरान इनका मुख्यालय सीएचसी देवेन्द्रनगर रखा गया है। साथ ही ड्यूटी पर कार्यरत स्टाफ नर्स पुष्पा वर्मा को भी प्रसव कार्य में लापरवाही बरतने, मरीजों के साथ दुव्र्यवहार करने और प्रसव के निर्धारित प्रोटोकॉल्स का पालन नहीं करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

डॉक्टर पर गिरी गाज
डॉ. एमके गुप्ता द्वारा ओपीडी समय में उपस्थित नहीं रहते हुए घर पर मरीजों का उपचार करने, मरीजों के साथ दुव्र्यवहार करने व ड्यूटी के दौरान वार्ड में मरीजों का परीक्षण नहीं करने के साथ सीएचसी अमानगंज में चल रही अव्यवस्थाओं का दोषी माना गया है। जिसके चलते इनके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही करते हुए आगामी आदेश तक इनकी ड्यूटी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदुआ खमरिया में लगाई गई है। साथ ही दो वेतन वृद्धि रोके जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। सीएमएचओ की उक्त कार्रवाई के बाद अमानगंज के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप की स्थिति बन गई है।

बीएमओ भी लापरवाह
सीएचसी अमानगंज में लगातार प्रसव कार्य में बरती जाने वाली लापरवाही, अव्यवस्थाओं एवं चिकित्सकों के ड्यूटी समय पर उपस्थित नहीं रहने के चलते बीएमओ अमानगंज डॉ. अमित मिश्रा को जिम्मेदार माना गया है। अव्यवस्थाओं के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिये गये है।