
Anand Bal Mela
पन्ना (देवेन्द्रनगर)। बाल दिवस पर नगर के एक निजी विद्यालय में बाल आनंद मेले का आयोजन किया गया। बाल मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए। स्टॉल पर खाने-पीने की चीजों से लेकर विभिन्न प्रकार के खेलों के भी स्टॉल शामिल थे। बाल दिवस के उपलक्ष्य में शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं ने उपहार स्वरूप बच्चों को कूपन वितरित किए। जिससे वे अपने मन पसन्द की चीजें स्टॉल से खरीद सकते थे या अपने मनपसंद के गेम्स खेल सकते थे।
बाल मेले को लेकर बच्चों में विशिष्ट उत्साह देखा गया। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों ने भी मेले में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मेले की खास बात यह रही कि सभी छात्र-छात्राओं द्वारा अपने अपने स्टालों में विशेष साफ -सफाई पर ध्यान दिया गया व स्वच्छता का संदेश दिया।
अमानगंज में बाल दिवस पर नगर के निजी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चाचा नेहरू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। बच्चों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया। बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए बाल मेले का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चे घरों से तरह-तरह के व्यंजन बनाकर लाए थे। अभिभावकों के साथ लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजन चखकर बच्चों का उत्साह वर्धन किय। मुख्य अतिथि बुद्धिप्रकाश द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि अशोक दुबे रहे।
चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों को किया पुरस्कृत
चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के दूसरे दिन चाइल्ड लाइन टीम की ओर से शासकीय हाई स्कूल रक्सेहा में बालश्रम, बाल विवाह व स्वच्छ भारत अभियान जैसे मुद्दों पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया।
चित्रकला प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले बच्चों को प्राचार्य व टीम द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। चित्रकला मे भाग लेने वाले सभी बच्चों को उपहार वितरण किए गए। कार्यक्रम के अंत में टीम द्वारा विद्यालय के ग्राउंड में उपस्थित बच्चों को चाइल्ड लाइन का परिचय देते हुए आपातकालीन व नि:शुल्क हेल्पलाइन नम्बर 1098 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी, साथ ही बच्चों को संस्था के कार्यों से अवगत कराया गया तथा गुड टच व बैड टच के बारे में जानकारी दी। बच्चों के चार बाल अधिकारों की जानकारी दी गई।

Published on:
16 Nov 2018 01:36 am
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
