31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के पूर्व विधायक ने थाम लिया कांग्रेस का हाथ, चुनाव में होगी मुश्किल

हारे नेता को टिकट से उपजा विरोध, टिकट घोषित होने के बाद से ही उपेक्षित महसूस कर रहे थे बागरी, पन्ना की गुनौर विधानसभा सीट से थे दावेदार

2 min read
Google source verification

पन्ना

image

Manish Geete

Sep 05, 2023

congress-01.jpg

मध्यप्रदेश में दो माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही घमासान तेज हो गया है। पार्टियां अभी से चुनाव प्रचार में कूद पड़ी हैं। वहीं भाजपा ने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची ही जारी कर दी है, इस सूची के जारी होने के बाद भाजपा में बगावत तेज हो गई है। पार्टी छोड़ कांग्रेस में जाने का सिलसिला भी बढ़ गया है।

भाजपा में बगावत थमने का नाम नहीं ले रही। चित्रकूट में टिकट वितरण के बाद बागी तेवर अपनाए भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुभाष शर्मा डोली को पार्टी शांत नहीं करा पाई थी कि अब पन्ना जिले के एक पूर्व विधायक ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।

गुनौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक महेंद्र बागरी ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के हाथों पार्टी की सदस्यता ले ली। पूर्व विधायक बागरी ने कहा कि जिस पार्टी में 20-25 साल से काम कर रहा था, उसे छोड़ने का दुख तो है लेकिन वहां उपेक्षित महसूस कर रहा था।

मुझ पर दबाव बनाया जा रहा था कि प्रत्याशी को जितवाओ नहीं तो कार्रवाई होगी। पार्टी और संगठन कहीं पूछ नहीं रहा था जिससे मजबूर होकर कांग्रेस ज्वाइन करनी पड़ी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवजीत सिंह और अन्य नेताओं की मौजूदगी में सोमवार की सुबह बागरी के कांग्रेस में आने की सूचना आते ही पन्ना जिले का सियासी पारा फिर गर्म हो गया। सोशल मीडिया में चर्चाओं का दौर चलता रहा।

न वहां टिकट मांगी थी न यहां मांगी

पूर्व विधायक बागरी ने कहा, मैं बीजेपी में 20-25 साल से काम कर रहा हूं। तब भी मैंने टिकट नहीं मांगी तो आज जिस दल को ज्वाइन कर रहा हूं उनसे टिकट मांगकर अपना वजन क्यों हल्का करूंगा। मैंने टिकट नहीं मांगी है। इतना जरूर कहा है कि पार्टी जिस योग्य मुझे समझे वह काम करने को तैयार हूं। पूर्व विधायक बागरी ने कहा, वहां (भाजपा में) मुझको न संगठनात्मक गतिविधियों में बुलाया जाता था और न ही पार्टी की बैठक में। लंबे समय से उपेक्षित था।

भाजपा ने गुनौर विधानासभा से बीते चुनाव में हारे हुए राजेश वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है। इसके बाद से ही गुनौर में बगावती तेवर देखे जा रहे। पार्टी से टिकट की दावेदार रहीं अमिता बागरी ने सोशल मीडिया एकाउंट में लिखा , याचना नहीं अब रण होगा। महेंद्र बागरी के भी विरोध की बात सामने आई थी। हालांकि पार्टी के दबाव में उन्होंने किसी तरह का विरोध नहीं होने की बात कही थी।

गुनौर से भाजपा के पूर्व विधायक रहे महेंद्र बागरी ने सोमवार को कांग्रेस ज्वाइन किया है। वे भाजपा में उपेक्षित महसूस कर रहे थे। कांग्रेस में उन्हें घर जैसा सम्मान दिया जाएगा।

-शिवजीत सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष

उन्होंने पूर्व में स्वयं के उपेक्षित होने जैसी कोई जानकारी नहीं दी थी। टिकट की मांग जरूर की थी। भाजपा के घोषित प्रत्याशी को लेकर भी उन्होंने किसी प्रकार का विरोध दर्ज नहीं कराया। वे स्वेच्छा से गए हैं।

आशीष तिवारी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी भाजपा

Story Loader