
boy murder in panna
पन्ना। मप्र के पन्ना जिला मुख्यालय के पहाड़कोठी में शेर अफजन की मजार के पास युवक की निर्मम हत्या करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक आरोपियों के एक रिश्तेदारी की लड़की को परेशान करता था। पांच मई की रात पहाड़कोठी में नशे की हालत में लड़की को परेशान नहीं करने की बात को लेकर ही विवाद के हालात बने थे। इसके चलते आरोपियों ने सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी थी।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे जिन्हें पुलिस ने सुबह धरम सागर तालाब की बंधान के पास जंगल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में उपयोग बाइक, खून से सने पकड़े सहित अन्य सामग्री बरामद की है। कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया, 5 मई की सुबह पुलिस स्टॉफ लोकसभा चुनाव ड्यूटी कराने की तैयारी में व्यस्त था।
इसी दौरान सूचना मिली, पहाड़कोठी में शेर अफजन की मजार के पास एक युवक की लाश पड़ी है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पाया गया कि मृतक के सिर पर वजनी पत्थर से वार कर हत्या करने के बाद शव को मजार के पास फेंक दिया गया था। थाना प्रभारी ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना की।
धरम सागर तालाब के पास से गिरफ्तार
मामले में वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देशानुसार थाना प्रभारी ने आरोपियों की तलाश में मुखबिर लगाए थे। मृतक की पहचान बड़े भाई शेख इस्माइल ने छोटे भाई इरफान खान निवासी आगरा मोहल्ला के रूप में की। बड़े भाई के अनुसार इरफान रात में घर नहीं आया था। इरफान भी हत्या के आरोप में जेल में बंद था। उसने भी इसी तरह से पत्थर पटककर एक व्यक्ति की हत्या की थी।
वह करीब 1 वर्ष पूर्व जमानत पर छूटा था। मृतक के साथ रहने वालों पर पुलिस को आशंका होने पर उनकी गतिविधियों पर नजर थी। इसी बीच घटना के बाद से रमजान खान एवं गोलू उर्फ सुमेश रैकवार फरार हो गए थे। 8 मई को उनकी तलाश के संबंध में थाना से स्टॉफ रवाना किया गया। इसी दौरान पुलिस को दो युवक धरमसागर तालाब की बंधान के पास जंगल किनारे बैठे दिखे।
पुलिस को देखते ही वे जंगल की तरफ भागने का प्रयास करने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने अपना नाम रमजान खान पिता हबीब खान निवासी आगरा मोहल्ला एवं दूसरे ने अपना नाम गोलू उर्फ सुमेश रैकवार पिता बलवेश्वर रैकवार निवासी आगरा मोहल्ला बताया। पुलिस को इन्हीं पर हत्या का शका था।
पूछताछ में कबूला अपराध
ेघटना के संबध में पुलिस ने संदेहियों से पूछताछ की। जिसमें उन्होंने बताया, 4 मई की रात इरफान को बाइक पर बैठाकर पहाड़कोठी में मदार टेकरी के पास लेकर आए थे। वही बैठकर तीनों ने शराब पी। आरोपी रमजान खान अपनी रिश्ते की बहन को परेशान करने की बात पर इरफान से झगडऩे लगा। गाली-गलौज करने लगा था। इसी बात पर रमजान ने पास पड़ा पत्थर उठाकर इरफान के सिर पर पटक दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
प्रयुक्त बाइक, खून से सने कपड़े व पत्थर बरामद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। कार्रवाई में सुशील शुक्ला, शाहिद, एमएल यादव, रामकृष्ण पाण्डेय, शिवेन्द्र सिंह, संजय पटेरिया, मुकेश, वृषकेतु रावत, सर्वेन्द्र, वीरेंद्र, रामपाल, राजीव मिश्रा, मोहन सिंह, रवि खरे, ब्रम्हदत्त का योगदान रहा है।
अजयगढ़ में हुई हत्या का खुलासा नहीं
पन्ना में हुई हत्या का जहां कोतवाली पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है वहीं दूसरी ओर एक दिन पूर्व प्रेम-प्रसंग के चलते हुई हत्या का पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है, जबकि पुलिस ने हत्या के संदेह पर मृतक की ***** और साढ़ूभ को पूछताह के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि हत्या के मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।
Published on:
08 May 2019 10:28 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
