
हादसे में करीब दो दर्जन लोग हुए घायल
पन्ना. पहाड़ीखेड़ा से यात्रियों को लेकर पन्ना की ओर आ रही अम्बे ट्रेवल्स की एक बस सोमवार की सुबह करीब साढ़े १० बजे नवोदय विद्यलय के पास सड़क किनारे लगे एक मील के पत्थर से टकरा कर पलट गई। हादस में हायर सेकंडरी बृजपर जा रहे दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि हादसे में दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल और जिला अस्पताल दोनों जगह पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार अंबे ट्रेवल्स की बस क्रमंाक एमपी 35 पी 0284 सुबह पहाड़ीखेड़ा से यात्रियों को लेकर पन्ना के लिए रवाना हुई थी। बताया गया कि बस स्कूल खुलने के समय में होने के कारण उसमें अधिकांश सवारी हायर सेकंडरी स्कूल बृजपुर में पढऩे वाले बच्चे ही थी। यात्रियों के अनुसार सुबह करीब साढ़े 10 बजे वाहन को साइड देने के दौरान तेज रफ्तार बस नवोदय स्कूल के पास लगे एक मील के पत्थर से टकराकर पलट गई।
ये हुए हादसे का शिकार
हादस में कक्षा ११ वीं के छात्र लक्ष्मण पिता कृपाल सिंह (18) निवासी धरमपुर गजना और कक्षा 10 वीं के छात्र रामभरोसे पिता रामखिलावन (17) निवासी धरमपुर गजना की मौत हो गई। जबकि घायलों में शिवानी पिता अरविंद सिंह यादव (16) निवासी धरमपुर गजना, आकांक्षा पिता चरण सिंह यादव (14), उपेंद्र सिंह पिता लोकेन्द्र सिंह यादव (15) , सपना पिता दीपक दुवे (20) ,सपना पिता अलखराम पांडेय (17) , धरमपुर गजना मंजू पिता नत्थू सिंह सिंगरौल (20) , आनंद सिंह पिता विक्रमसिंह यादव (15) , शिवानी पिता घनश्याम यादव (17) , राजबहादुर पिता कनछेदी गौड (16) निवासी सुकवाहा थाना बृजपुर , नेहा यादव पिता प्रताप सिंह यादव (15) निवासी धरमपुर , पुष्पांजलि पिता ओमप्रकाश पांडेय (15) धरमपुर , आकाश पांडेय पिता अलखराम पांडेय (15) धरमपुर, प्रभा पिता लडकू गौड(17) निवासी लुहरहाई, सोनिया पिता निरंजन (14) धरमपुर, राजेन्द्र पिता केसी प्रसाद दीक्षित निवासी बृजपुर , प्रतिमा पांडेय पिता जगदेव पांडेय (14) धरमपुर , कामता प्रसाद पिता बुत्ता अहिरवार (62), हरिमनी पिता कामता प्रसाद अहिरवार (60) निवासी हीरापुर ,संतोष कुमार पिता गया प्रसाद (27) निवासी पहडीखेरा और पार्वती पति रमेश प्रसाद पाठक (60) बेनीसागर पन्ना सहित अन्य लोग घायल हैं। कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि अधिकांश लोगों का जिला अस्पताल ते इलाज चल रहा है।
गेट की ओर पलटी बस, कांच तोड़कर निकाले यात्री
हादसे के दौरान बस क्लीनर की ओर लुढ़की। इससे बस के दोनों गेट बंद हो गए थे। इससे आसपास मौजूद लोगें द्वारा आपातकालीन खिड़की खोलकर और बस के कांच तोड़कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद से घायल छात्र-छात्राएं और यात्री दहशत में थे। जिनके बच्चे बस में थे उनके अभिभावकों का भी बुरा हाल था। स्थानीय लोगो ने बताया, पहाडीखेरा मार्ग पर जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वहीं यात्री बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अनियंत्रित बस यदि सडक किनारे लगे मील के पत्थर से टकराकर नहीं पलटती तो हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ सकती थी। यदि ऐसा होने पाता तो हादसा और भी अधिक गंभीर हो सकता था। घटना स्थल का की परिस्थियों के बारे में सोचकर ही लोग सिहर उठे।
Published on:
10 Feb 2020 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
