29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाय-बकरी चराने को लेकर भिड़े किसान और सरपंच , 14 लोग घायल

Land Dispute : पन्ना में मवेशी चराने को लेकर दो पक्षों में छिड़ गया विवाद, खूब चले लाठी-डंडे, 14 लोग हो गए घायल और 3 की हालत गंभीर।

less than 1 minute read
Google source verification

पन्ना

image

Akash Dewani

Oct 16, 2024

Land Dispute

Land Dispute : मध्य प्रदेश के पन्ना से मवेशी चराने वाली जमीन को लेकर गांव के दो पक्षों के बीच खूनी मारपीट की वारदात सामने आई है। इस मारपीट में कथित भू माफिया सरपंच के पक्ष के लोगों ने चरवाहों पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला किया जिसमे 14 लोग घायल हो गए। इनमे से तीन लोग गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। यह विवाद एक मवेशी चराने वाली जमीन को लेकर हुआ था। घायलों की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।

यह है पूरा मामला

बात कुछ ऐसी है कि ग्राम पंचायत भैरहा के बजरंगपुर मजरा में एक गोचर जमीन और उसमे मवेशी चराने को लेकर दो पक्षो में विवाद था। इस जमीन पर बजरंगपुर टोला के किसान कई सालों से मवेशी चराने आ रहे है जिसपर सिंहपुर ग्राम पंचायत के कथित भू माफिया सरपंच योगेन्द्र धुरिया उर्फ रसगुल्ला महाराज थी। जमीन पर कब्ज़ा करने की मंशा लेकर वह एक दिन सैकड़ों लोगों को 4 ट्रॉलियों में भरकर उसी जमीन पर पंहुचा और ज़मीन ख़राब करने के लिए उसे जोतना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े - डीजे की आवाज़ से बच्चे की गई जान, दुर्गा विसर्जन में आया हार्ट अटैक

पुलिस के पहुंचने पर भागे हमलावर

किसानों ने जब यह देखा तो उन्होंने इसका विरोध करना शुरू किया। अपना विरोध होते देख सरपंच भड़क गया और अपने आदमियों के साथ मिलकर किसानो को मारना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने धरमपुर थाना पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर मौके से फरार हो गए। इस घटना का पूरा विवरण घायलों ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर है।

Story Loader