
Land Dispute : मध्य प्रदेश के पन्ना से मवेशी चराने वाली जमीन को लेकर गांव के दो पक्षों के बीच खूनी मारपीट की वारदात सामने आई है। इस मारपीट में कथित भू माफिया सरपंच के पक्ष के लोगों ने चरवाहों पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला किया जिसमे 14 लोग घायल हो गए। इनमे से तीन लोग गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। यह विवाद एक मवेशी चराने वाली जमीन को लेकर हुआ था। घायलों की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।
बात कुछ ऐसी है कि ग्राम पंचायत भैरहा के बजरंगपुर मजरा में एक गोचर जमीन और उसमे मवेशी चराने को लेकर दो पक्षो में विवाद था। इस जमीन पर बजरंगपुर टोला के किसान कई सालों से मवेशी चराने आ रहे है जिसपर सिंहपुर ग्राम पंचायत के कथित भू माफिया सरपंच योगेन्द्र धुरिया उर्फ रसगुल्ला महाराज थी। जमीन पर कब्ज़ा करने की मंशा लेकर वह एक दिन सैकड़ों लोगों को 4 ट्रॉलियों में भरकर उसी जमीन पर पंहुचा और ज़मीन ख़राब करने के लिए उसे जोतना शुरू कर दिया।
किसानों ने जब यह देखा तो उन्होंने इसका विरोध करना शुरू किया। अपना विरोध होते देख सरपंच भड़क गया और अपने आदमियों के साथ मिलकर किसानो को मारना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने धरमपुर थाना पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर मौके से फरार हो गए। इस घटना का पूरा विवरण घायलों ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर है।
Published on:
16 Oct 2024 04:05 pm

बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
