पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के दौरे पर आए कंप्यूटर बाबा ने पूर्ववर्ती शिवराज सरकार में जमकर निशाना साधा है। बताया गया कि नदी न्यास के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त कम्प्यूटर बाबा शुक्रवार की दोपहर पन्ना पहुंचे थे। केन नदी में चल रहे रेत के अवैध कारोबार पर बाबा ने कहा कि वे केन को बचाने के लिए नदी में बाबाओं की फौज उतारेंगे। उन्होंने दावा किया कि हम बाबाओं की चार टोली बनाएंगे। एक टोली में 250 से लेकर 300 बाबा होंगे। ये टोली दिन रात नर्मदा, क्षिप्रा, मंदाकिनी और केन नदी सहित प्रदेश की अन्य नदियों की सुरक्षा करेगी।
आगे कहा कि हमारी कांग्रेस सरकार की रेत नीतियों से हटकर अगर अवैध खनन मिला तो किसी को नहीं छोड़ा जाएगा। हम बाबा अभी भी किसी भी रेत खदान पर जानें को तैयार है। इस दौरान सर्किट हाउस में कंप्यूटर बाबा के साथ गुनौर के कांग्रेस विधायक सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने कम्प्यूटर बाबा का स्वागत कर जिले की समस्याओं से अवगत कराया।