
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से जीजा-साली के प्यार का मामला सामने आया है। जहां साली की चाहत में पागल हुए जीजा ने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। साली ने जीजा से बात करने के लिए एक अलग से मोबाइल लिया हुआ था। जब यह बात महिला के पति को पता चली तो दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। जिसके बाद साली के प्यार में पागल जीजा ने पति को पत्थर से पटक-पटक कर मार डाला।
पुलिस ने प्रेमी जीजा को हत्या के मामले गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले का जब खुलासा हुआ तो सब हैरान रह गए। 19 मई को एक लाश मिलने की सूचना रैपुरा थाना को मिली थी। जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया था। मृतक की पहचान गुड्डू गोंड निवासी बीरमपुर रुप में हुई थी। जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि मृतक की पत्नी का चक्कर उसकी ही बड़ी बहन के पति यानी सगे जीजा के चल रहा था। उसने खुलासा किया कि अपनी साली के साथ मिलकर मैंने की उसके पति को मौत के घाट उतारा है। उसने बताया कि मोटरसाइकिल पर खेत ले जाने के बहाने बैठा लिया, फिर सुनसान जगह पर ले जाकर सीने और सिर में पत्थर से पटक-पटक कर हत्या कर दी।
पुलिस ने मृतक की पत्नी और जीजा दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल से पत्थर, तीन मोबाइल और आरोपी के खून लगे कपड़ों को भी जब्त कर लिया गया है।
Updated on:
27 May 2024 08:54 pm
Published on:
23 May 2024 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
