19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मगरमच्छ का निवाला बनी महिला ! खा गए थे दोनों हाथ और पेट, बाहर पड़ी थीं आंत

पन्ना। बकरी चराने के लिए निकली एक महिला मगरमच्छ का निवाला बन गई। उसके दोनों हाथ और पेट को मगरमच्छ ने खा लिया था, जबकि आंत नाले के किनारे पड़ी मिली। उसके शव को एसडीआरएफ की टीम ने सोमवार की सुबह नाले से निकाला।

less than 1 minute read
Google source verification
magar.jpg

Crocodile

हालांकि टीम ने रविवार की देररात तक रेस्क्यू किया था, लेकिन आंत के अलावा कुछ नहीं मिला था। यह पूरा घटनाक्रम मडला थाना क्षेत्र के नहरी नाले के पास का है।

ग्राम नहरी निवासी राजाबाई (62) पति बाबूलाल कोंदर रविवार शाम 5 बजे बकरी चराने गई थी। आसपास मौजूद अन्य चरवाहों को जब काफी देर तक वह नजर नहीं आई तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। चप्पल व झोला नाले के किनारे पड़े देख चरवाहों ने गांववालों और पुलिस को सूचना दी। नाले के पास मगरमच्छ भी दिखा।

ग्रामीणों की आशंका

ग्रामीणों को आशंका है कि बकरी दहलान की ओर चली गई होगी, जिसे निकालने के चक्कर में महिला नाले में गिर गई और मगरमच्छों ने खींच लिया होगा। एसडीआरएफ की टीम रात में ही पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। हालांकि, सफलता नहीं मिली। दूसरे दिन सुबह 6 बजे पुन: रेस्क्यू शुरू किया और करीब डेढ़ घंटे की तलाश के बाद उसका क्षत-विक्षत शव नाले से बरामद किया।

रात में रेस्क्यू बंद होने से नाराज हुए ग्रामीण

ग्रामीण रात में ही रेस्क्यू कर शव तलाशने की बात कह रहे थे। उनका तर्क था कि रातभर में मगरमच्छ महिला के शव को पूरी तरह निगल जाएंगे। टीम के सदस्य अंधेरा व जोखिम को देखते हुए महिला के मौत की पुष्टि होने के बाद रात में रेस्क्यू करने को तैयार नहीं हुए। इस कारण वाद-विवाद जैसे हालात बन गए। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद सुबह रेस्क्यू करने का निर्णय लेकर टीम वापस पन्ना लौट आई थी।