
Patrika Raksha Kavach Abhiyan Against Cyber Crime: 1700 सिम, कैश अन्य सामान जब्त।
Cyber Crime in MP: पन्ना पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लोगों को ठगने वाले हाई-टेक गिरोह के दो आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया है। ठगी का यह नेटवर्क थाईलैंड व कम्बोडिया से संचालित हो रहा था। आरोपियों से 12 प्रतिबंधित सिम बॉक्स, 1700 से अधिक सिम कार्ड, 3 लैपटॉप, 4 राउटर, 4 गैंगबॉक्स, नकद 1.5 लाख रुपए, विदेशी करेंसी, 8 चेकबुक, ब्लैंक चेक, एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा ने बताया कि शहर के धाम मोहल्ला निवासी अंशु शर्मा ने 7 फरवरी को डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 14 लाख रुपए की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्धों ऋषिकेश उर्फ ऋषभ हसूरकर कोल्हापुर महाराष्ट्र और सुरेश गुड़ीमनी बेलगांव कर्नाटक को मुंबई से गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनकी पहचान टेलीग्राम के माध्यम से थाईलैंड व कम्बोडिया के लोगों से हुई थी। वहीं के एक टेलीग्राम यूजर, जिसे वे ‘बॉस’ कहते हैं, ने उन्हें सिम बॉक्स के जरिये भारत में साइबर फ्रॉड करने की तकनीक समझाई। इसके बाद बॉस ने ही कूरियर से सिम बॉक्स भेजे, जिनका उपयोग कर आरोपी मुंबई के एक किराए के फ्लैट से कॉल व इंटरनेट सेटअप चलाते थे।
आरोपी सिम बॉक्स के जरिये विदेशी नंबरों से कॉल को भारतीय लोकल नंबर में बदलकर लोगों को डिजिटल अरेस्ट के नाम पर डराते और ठगी करते थे। इतना ही नहीं, एयरटेल कंपनी के सिम कार्ड कई बार खुद भारत से थाईलैंड और कम्बोडिया लेकर गए थे। एयरपोर्ट के पास ही ‘बॉस’ अलग-अलग व्यक्तियों को सिम दिलवाकर विदेशी करेन्सी में भुगतान करवाता था।
अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी नेटवर्क के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। देश की अन्य तकनीकी एजेंसियों से संपर्क कर विवेचना की जा रही है। गिरोह के नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। आरोपियों से गहन पूछताछ में की जा रही है।
-साईं कृष्ण एस थोटा, पुलिस अधीक्षक पन्ना
Updated on:
30 Jun 2025 05:13 pm
Published on:
30 Jun 2025 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
