17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान पिता की अफसर बिटिया, यूपीएससी में हासिल की 401वीं रैंक

पूजा ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर पेश की मिसाल...

2 min read
Google source verification
panna.jpg

पन्ना. पन्ना जिले के देवेंद्रनगर निवासी किसान की बेटी पूजा सोनी ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर मिसाल कायम की है। उन्हें आल इंडिया लेवल पर 401वीं रैंक मिली है। पूजा की इस सफलता से परिवार में जश्न का महौल है। पूजा फिलहाल, यूपी के हमीरपुर में डिप्टी कलेक्टर हैं। उनके भाई देवेंद्रनगर में बर्तन की दुकान चलाते हैं। चार भाइयों व दो बहनों में पूजा चौथे नंबर की हैं। इंटरमीडियेट तक की पढ़ाई उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय और ग्रेजुएशन जबलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज से किया और फिर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुट गईं। पिछले साल यूपी पीसीएस की परीक्षा में उन्हें 12वीं रैंक मिली थी। फिलहाल, हमीरपुर में ट्रेनिंग कर रही हैं।

बचपन में ही देखा था प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना
पूजा शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल थीं। 10वीं में 89, इंटरमीडियेट में 87 व ग्रेजुएट में 91 फीसदी अंक हासिल किए थे। परिजनों ने बताया, पूजा ने प्रशासनिक सेवा में इंट्री मारने के लिए बचपन में ही सपना देखा था इसके लिए छह से सात घंटे तक पढ़ाई की। कोरोना संक्रमण काल में बीमार होने के बाद भी यूपीएससी की परीक्षा के लिए तैयारी में जुटी रहीं, जिससे पहली बार में ही उन्हें यूपीएससी में 401वीं रैंक मिली है। उनकी इस सफलता पर जिलेभर के लोग बधाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- सिंधिया ने दी बड़ी सौगात, इन शहरों के बीच उड़ेगी नई फ्लाइट

ट्रेनिंग के दौरान भी जारी रखी कड़ी मेहनत
पूजा के भाई राजकुमार ने बताया, पूजा बचपन से ही होनहार है। वह आईएएस बनना चाहती थी। परिवार ने हमेशा प्रोत्साहित किया। हमीरपुर में ट्रेनिंग के दौरान भी यूपीएससी की तैयारी जारी रखी। अब भी वह छह से सात घंटे पढ़ाई करती है। आगे भी तैयारी जारी रखेंगी।

यह भी पढ़ें- इन 19 बच्चों को मिलेंगे 10-10 लाख रुपए, 5 लाख तक का फ्री में होगा इलाज