
,,
पन्ना. हीरों की नगर पन्ना में एक बार फिर एक शख्स की रातों-रात किस्मत बदल गई। एक बार फिर खदान से 1 करोड़ से ज्यादा की कीमत का हीरा मिला है। एक मध्यमवर्गीय परिवार ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर खदान आवंटित कराई थी। करीब 20 साल से परिवार हीरे की खोज कर रहा था और अब जाकर उनकी किस्मत का ताला खुला और वो रातों-रात करोड़पति बन गए। जो हीरा मिला है वो 26.11 कैरेट का जैम क्वालिटी का है जिसे 24 फरवरी को होने वाली हीरा नीलामी में रखा जाएगा।
20 साल बाद खुला किस्मत का ताला
बेशकीमती हीरों के लिए विश्वविख्यात पन्ना की रत्नगर्भा धरती ने इस बार जिस शख्स की किस्मत चमकाई है उसका नाम सुनील शुक्ला है। सुनील शुक्ला पन्ना के किशोरगंज मोहल्ले के रहने वाले है जो बीते 20 साल से लगातार उथली हीरा खदानें लेकर हीरे की खोज कर रहे थे। लेकिन अभी तक उनकी किस्मत उनका साथ नहीं दे रही थी। सालों से मिल रही निराशा भी सुनील के विश्वास को कम नहीं कर पाई और उन्होंने कुछ दिन पहले ही फिर से कृष्णकल्याणपुर की उथली हीरा खदान का पट्टा अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर लिया था। जहां 21 फरवरी को किस्मत उन पर मेहरबान हुई और उन्हें 26.11 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है।
24 फरवरी की नीलामी में रखा जाएगा हीरा
हीरा मिलने के बाद जब सुनील व उनके साथी हीरा जमा कराने के लिए हीरा कार्यालय पहुंचे तो पता चला कि हीरा 26.11 कैरेट का जैम क्वालिटी है और उसकी कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा है। ये जानकर सभी की आंखें खुशी से भर आई। खनिज व हीरा अधिकारी पन्ना रवि पटेल ने बताया कि हीरे को 24 फरवरी को होने वाली हीरा नीलामी में रखा जाएगा। जो राशि बोली में आएगी, उसमें से 11.5 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर शेष राशि हीरा मालिक को दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि पन्ना जिले में मिलने वाले बड़े हीरों में से यह चौथा बड़ा हीरा है। इसके पहले साल 1961 में सबसे बड़ा 44.33 कैरेट का हीरा मिला था, उसके बाद 2018 में 42.29 व 2019 में 29.46 कैरेट का हीरा मिला था। उसके यह चौथा बड़ा हीरा है, जो 26.11 कैरेट का है।
देखें वीडियो- दहेज के लालच में नव विवाहिता को छत से नीचे फेंका
Published on:
22 Feb 2022 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
