17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 की चमकी किस्मत, जंगल में मिल गए जैम क्वालिटी के 10 केरेट के हीरे

मजदूरों को मिले हीरे

less than 1 minute read
Google source verification
diamond_panna.png

मजदूरों को मिले हीरे

पन्ना. पन्ना की हीरे उगलती धरती ने फिर एक बार कई लोगों की जिंदगी बदल दी. हीरा तलाश में लगे इन लोगों की किस्मत चमक उठी। इन लोगों की मन की मुराद गुरुवार को उस समय पूरी हो गई जब हीरा उनके हाथ लग गए. इसी के साथ हीरे की तलाश कर रहे चार लोगों की किस्मत चमक उठी।

जानकारी के अनुसार जिले में हीरे की तलाश में लगे इन लोगों को जैम क्वालिटी के हीरे मिले हैं. हीरे मिलते ही चारों ने हीरा कार्यालय में अपने-अपने हीरे जमा करा दिए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से एक मजदूर को खदान से हीरा मिला है जबकि अन्य को जंगल से हीरे प्राप्त हुए हैं. चारों को एक-एक बेशकीमती हीरा मिला है. हीरा कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार चारों हीरों का कुल वजन करीब 10 कैरेट है.

इन चारों हीरों की गुणवत्ता की जांच हीरा पारखी अनुपम सिंह ने की। सिंह के अनुसार जमा कराए गए इन हीरों का वजन क्रमशः 3.96, 3.21, 1.30 व 1.20 कैरेट है. इन चारों हीरों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। इन चारों हीरों को बेचने के लिए आगामी नीलामी में रखा जाएगा। हीरों की बिक्री के बाद उन्हें जमा करानेवालों को उनकी राशि दे दी जाएगी.

इन चार हीरों में सबसे ज्यादा वजनी हीरा मजदूर ओमप्रकाश को मिला है. ओमप्रकाश को कृष्ण कल्याणपुर पटी की खदान से यह हीरा मिला. उन्हें मिला हीरा 3.96 कैरेट का है. जैम क्वालिटी का यह हीरा बेशकीमती है. इसके अलावा पन्ना के नीरू पाल को पन्ना-अजयगढ़ के जंगल में 1.30 कैरेट का हीरा मिला है।