25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करंट लगने से हुई थी तेंदुए की मौत, पोस्ट मार्टम में पुष्टि

डॉग स्क्वाड की मदद से जांच के बाद मिले बिजली के तार संदिग्ध लोगों से की जा रही पूछताछ

1 minute read
Google source verification
leopard electriculated

खेत में पाया गया तेंदुए का शव।

पवई. दक्षिण वन मंडल के पवई रेंज में ग्राम बमुरहा के एक खेत में पाए गए तेंदुए की मौत करंट लगने से हुई थी। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से इसकी पुष्टि हुई है। पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. संजीव गुप्ता ने तेंदुए का पोस्ट मार्टम किया। इसके बाद बमुरहा गांव में ही तालाब के किनारे तेंदुए का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।


डीएफओ दक्षिण वन मंडल पुनीत सोनकर ने बताया, जिस खेत में तेंदुए का शव पाया गया था, वहां डॉग स्क्वाड से जांच कराने पर बिजली का तार पाया गया है। वन्यप्राणी चिकित्सवक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा किए गए पोस्ट मार्टम में भी तेंदुए की करंट लगने से मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया, तेंदुए के सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं। बिजली केतार को जब्त कर लिया गया है । संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए रेंज कार्यालय बुलाया गया है। उन्होंने बताया, घटना स्थल वन क्षेत्र से १०-१५ किमी. दूर है। जहां सूअरों द्वारा फसल को बर्बाद करने की शिकायतें भी नहीं मिली हैं। इससे संभव है कि उक्त तार को खेतों की सिंचाई के लिए लगाया गया रहा होगा। जिसके गिरने के कारण तेंदुआ खेत में बैठने के दौरान करंट की चपेट में आ गया होगा। सभी विंदुओं पर पूछताछ करने के साथ ही जाचं भी की जा रही है।


अपील:फसल सुरक्षा के लिए नहीं लगाए करंट और फंदे
डीएफओ पुनीत सुनकर ने जिलेभर के किसानों से अपील की है कि फसलों की सुरक्षा के लिए खेतों की बाड़ी में करंट और फंदा नहीं लगाएं। वन्य प्राणियों से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए विभाग मुआवजा देता है। करंट की चपेट में आने से पालतू मवेशी और इंसानों की जान भी जा सकती है। कलेक्टर द्वारा धारा १४४ के तहत भी तारबाड़ी में करंट और फंादा आदि लगाना प्रतिबंधित किया है।