12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जेके सीमेंट प्लांट हादसा : 1 दर्जन से ज्यादा मजदूरों की मौत, जानिए सच्चाई

JK cement plant accident in panna : पन्ना में जेके सीमेंट प्लांट में हुए हादसे ने सभी को हैरान कर दिया है। इस हादसे में कई मजदूरों के जान गवाने की खबर भी सामने आई है। सोशल मीडिया पर मौत के आकड़ें एक दर्जन से ज्यादा बताए जा रहे है।इन अफवाहों पर लगाम लगाते हुए एसडीओपी ने घायलों और मृतकों की जानकारी दी है।

2 min read
Google source verification
JK cement plant accident in panna

JK cement plant accident in panna

JK cement plant accident in panna : मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सिमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पवई इलाके के ग्राम पगरा स्थित जेके सीमेंट की फैक्ट्री में निर्माणाधीन छत की स्लैब गिर गई। इस हादसे(JK cement plant accident) में कई मजदूरों के जान गवाने की खबर भी सामने आई है। सोशल मीडिया पर मौत के आकड़ें एक दर्जन से ज्यादा बताए जा रहे है। ऐसी जानकारियों से फैक्टी में काम करने वाले मजदूरों के परिजन परेशान हो रहे है। इन अफवाहों पर लगाम लगाते हुए एसडीओपी सौरभ रत्नाकर ने घायलों और मृतकों की जानकारी दी है।

ये भी पढें - छिंदवाड़ा में महिला CMO के घर EOW की रेड, आय से अधिक संपत्ति की चल रही है जांच

सोशल मीडिया पर हैरान करने वाले आकड़ें

पन्ना में हुए भीषण हादसे(JK cement plant accident in panna) ने सभी जगह सनसनी फैला दी है। सोशल मीडिया पर भी ये घटना खूब वायरल हो रही है। कई यूजर्स पोस्ट के जरिए घटना की जानकारी शेयर कर रहे हैं, जिसमे 50 से अधिक लोगों के हताहत और एक दर्जन से ज्यादा मजदूरों की मौत की बात बताई गई है। इससे प्लांट में कार्यरत मजदूरों के परिजन काफी परेशान हो रहे हैं। वहीं एसडीओपी सौरभ रत्नाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'जेके सीमेंट फैक्ट्री में हुए हादसे में तीन मजदूरों की मौत हुई है। एक दर्जन से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढें - सीमेंट फैक्ट्री की छत गिरने से 50 ज्यादा लोग दबे, 3 मजदूरों की मौत की खबर, देखें अपडेट

शटरिंग की चपेट में मजदूर

प्रत्यक्ष सदस्यों के मुताबिक, सिमरिया थाना अंतर्गत मुरैना और पगारा के बीच हरिद्वार केन में जेके सीमेंट का दूसरा प्लांट बनाया जा रहा है। प्लांट की लाइन टू का काम रोजाना की तरह गुरुवार को भी चल रहा था। तभी दूसरे और तीसरे माले की शटरिंग एकाएक नीचे गिर गई। नीचे कई मजदूर काम कर रहे थे जो कि शटरिंग की चपेट में आ गए। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

कर्मचारियों को किया बाहर

जेके सीमेंट प्लांट(panna cement plant accident) प्रबंधन ने हादसे के बाद आवाजही पर प्रतिबंध लगा दिया। सभी गेटों पर सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए। जब सोशल मीडिया पर हादसे की खबरें वायरल होने लगी तो मजदूर और छोटे कर्मचारियों को प्लांट से बाहर कर दिया गया।