
तीन दोस्त कथित रूप से नागमणि लेने के लिए पुरैना के जंगल में पहुंचे
पन्ना. कहा जाता है कि नागों के पास एक चमकीली मणि होती है जिसे नागमणि कहते हैं। कई लोग और तांत्रिक नागमणि के लिए जंगल—जंगल घूमते रहते हैंं। इसी नागमणि के लालच में एक युवक की जान चली गई। तीन दोस्त कथित रूप से नागमणि लेने के लिए पुरैना के जंगल में पहुंचे थे जहां एक साथी को मार डाला गया।
30 साल के विकास पांडे उत्तरप्रदेश के देवरिया से नागमणि लेने शाहनगर स्थित पुरैना के जंगल में गया था- पुलिस ने बताया कि 30 साल के विकास पांडे उत्तरप्रदेश के देवरिया से नागमणि लेने शाहनगर स्थित पुरैना के जंगल में गया था। लूटपाट के बाद बदमाशों ने चाकू से उसकी हत्या कर दी। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
दरअसल विकास की नागमणि को लेकर किसी से बात चल रही थी। दोस्त अनूप सिंह ने बताया, विकास दो दोस्तों संग शनिवार शाम सुगरहा पहुंचा था। ये तीनों कार से नागमणि लेने जंगल गए। रोड पर विकास ने दोस्तों को कार में रुकने कहा। खुद जंगल में चला गया। रात 8 बजे तक नहीं लौटा तो साथी जंगल गए। कुछ लोग विकास को मार रहे थे। उन पर भी हमला किया। वे किसी तरह जान बचाकर भागे और पुलिस को सूचना दी।
इस संबंध में पन्ना के एसपी साई कृष्णा एस थोटा ने बताया कि यूपी के युवक की शाहनगर स्थित पुरैना के जंगल में धारदार हथियार से हत्या की गई है। युवक के साथ लूट की पुष्टि नहीं हुई है। एसपी के अनुसार पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
21 Aug 2023 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
