
MP Board Exams 2018: 10th exam Clutter in panna district
पन्ना। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा के संचालन में पहले दिन से ही गड़बड़ी देखने को मिल रही है। परीक्षार्थियों को कहीं टाट-पट्टी पर बैठाकर परीक्षा ली जा रही है तो कहीं स्कूल की गैलरी में बैठाया जा रहा है। शुक्रवार को कक्षा 10वीं के गणित पेपर में तीन नकल प्रकरण बनाए गए।
परीक्षा का संचालन कर रहे जिम्मेदार लोगों द्वारा परीक्षा शुरू होने से पूर्व समुचित तैयारी नहीं की गई है। जिसका असर अब परीक्षा के संचालन में लापरवाही के रूप में सामने आ रहा है।
परीक्षा केंद्र कन्या हाई स्कूल शाहनगर में परीक्षार्थियों को स्कूल की गैलरी में टाट-पट्टी में बैठाकर परीक्षा ली जा रही थी। उन्हें परीक्षा के दौरान बैठने के लिए कमरा तक नहीं मिला।
ध्यान भंग होने से परिणाम प्रभावित
परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण के दौरान तहसीलदार मंगलेश्वर सिंह ने भी केंद्राध्यक्ष वीरेंद्र राजपूत से बैठक व्यवस्था सही नहीं होने को लेकर पूछताछ की। जिसका केंद्राध्यक्ष जवाब तक नहीं दे पाए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने भी माना कि परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण स्थिति में गैलरी में बैठने वाले परीक्षार्थियों का ध्यान भंग होने से परिणाम प्रभावित हो सकता है। हालांकि केंद्राध्यक्ष ने मामले में पूछे जाने पर सिर्फ कलेक्टर को जानकारी देने की बात कही।
तीन नकल प्रकरण
दसवीं की परीक्षा में शुक्रवार को गणित के प्रश्न पत्र में जिले भर से तीन नकल प्रकरण दर्ज हुए। परीक्षार्थियों ने बताया, परीक्षा हाल में जब पेपर मिला तो आसान प्रश्न पत्र पाकर सवाल हल करने लगे। कई परीक्षार्थियों ने कहा कि समय से पूर्व ही प्रश्न पत्र को हल कर लिए थे।
एक-एक नकलचियों के फार्म भरे गए
जिले में आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को परीक्षा से पूर्व सघन जांच प्रक्रिया के दौरान गुजरने के बाद नकल फार्म भरवाये गए। जिनमें शाहनगर में एक व शहर की मनहर कन्या शासकीय स्कूल व अन्य में एक-एक नकलचियों के फार्म भरे गए।
सरल आया गणित का पेपर
परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित का पेपर लग रहा था कि कठिन आएगा, लेकिन ऐसा नहीं रहा। प्रश्न-पत्र आसान होने के कारण हल करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। छात्रा कीर्ति शुक्ला, प्रिया उपाध्याय, जानकी राय, कृष्ण प्रताप सिंह आदि ने बताया कि गणित प्रश्न पत्र तैयारी के अनुरूप आया। इससे हल करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई।
Published on:
10 Mar 2018 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
