27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023- यूपी के सीएम योगी ने बताया, केदारनाथ क्यों गए राहुल गांधी

एमपी में विधानसभा चुनावों में जीत के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राज्यभर में घूम रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने कई जनसभाओं को संबोधित किया और बुधवार को भी सुबह पन्ना पहुंच गए। यहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा पर तंज कसा और मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं का गुणगान भी किया।

less than 1 minute read
Google source verification
yogi_up.png

विधानसभा चुनावों में जीत के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

एमपी में विधानसभा चुनावों में जीत के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राज्यभर में घूम रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने कई जनसभाओं को संबोधित किया और बुधवार को भी सुबह पन्ना पहुंच गए। यहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा पर तंज कसा और मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं का गुणगान भी किया।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पन्ना की जनसभा में अपने करीब 16 मिनट के भाषण में दो बार राहुल गांधी का नाम लिया। उन्होंने पूर्व की केंद्र व राज्य की कांग्रेस सरकारों को घेरा। योगी ने मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं का खासतौर पर जिक्र किया।

योगी बोले— मुझे यह देखकर अच्छा लगा कि राहुल केदारनाथ की यात्रा पर गए हैं। इससे यह सिद्ध हो गया है कि इस चुनाव में कांग्रेस हार रही है, इसलिए राहुल पहले ही मैदान छोडक़र केदानाथ की प्रार्थना करने के लिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जन सभा पन्ना विधानसभा के अजयगढ़ में आयोजित में की गई। यहां उन्होंने कहा, कांग्रेस हमारी भावनाओं के साथ खेल रही है। उत्तराखंड त्रासदी के समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, लोग बड़े परेशान थे लेकिन बीजेपी सरकार ने सभी प्रकार की दिक्कतें खत्म कर दी हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी की सरकार के प्रयासोें से नया केदारनाथ बन गया है। यहां संकट के समय राहुल गांधी भी प्रार्थना कर रहे हैं। योगी ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम भी भव्य बन गया है।

यह भी पढ़ें - breaking- केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की कार का एक्सीडेंट, घायल