29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Free E-Scooty Yojana: टॉपर बेटियों को दी जाएगी स्कूटी, 23 अगस्त को होगा बड़ा आयोजन

MP Free E-Scooty Yojana-वाहन एजेंसियों से मंगाए गए थे कोटेशन, पेट्रोल स्कूटी के लिए 90 हजार व इलेक्ट्रिक के लिए 1 लाख 20 हजार देगी सरकार...>

2 min read
Google source verification

पन्ना

image

Manish Geete

Aug 10, 2023

mp1.png

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की ओर से आयोजित हायर सेकंडरी परीक्षा में स्कूल स्तर पर प्रथम रहने वाले एक-एक छात्र व छात्रा को स्कूटी दिया जाना है। इसके लिए जिला मुख्यालय में आगामी 23 अगस्त को कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें जिले के 113 छात्र व छात्राओं को स्कूटी के लिए राशि जारी की जाएगी। जिसे संबंधित ऑटो एजेंसियों के खातों में ट्रांसफर किया जाएगा।

जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार जिले में 60 हायर सेकंडरी स्कूल हैं। इनमें से कन्या हायर सेकंडरी स्कूल से सिर्फ छात्रा हो ही चुना गया है। जबकि एजुकेशन वाले स्कूलों से एक छात्र और एक छात्रा को चुना गया है। इस प्रकार से जिले से स्कूटी के लिए पात्र छात्र-छात्राओं की संख्या 113 है। इन सभी छात्र-छात्राओं को स्कूटी की राशि वितरण के लिए जिले में आगामी 23 अगस्त को वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। योजना के तहत सभी पात्र पाए गए छात्र और छात्राओं को पूर्व में ही सूचित कर दिया गया है। आयोजन के लिए स्थान चयन को लेकर अभी चर्चाएं चल रही हैं। बताया गया कि जल्द ही आयोजन को लेकर स्थान भी फाइनल कर लिया जाएगा।

पेट्रोल और इलेक्ट्रिक के लिए अलग-अलग राशि

बताया गया कि जो छात्र-छात्राएं पेट्रोल स्कूटी लेंगे उन्हें 90 हजार रुपए तक की राशि दी जाएगी। वहीं जो लोग इलेक्ट्रिक स्कूटी लेंगे उन्हें अधिकतम 1.20 लाख रुपए तक की राशि जारी की जाएगी। छात्र-छात्राएं ऑटोमोबाइल एजेंसियों में जाकर अपने लिए पसंद की स्कूटी बुक करा सकते हैं। बताया गया कि यदि छात्र-छात्राएं उक्त निर्धारित अधिकतम स्वीकृत राशि से अधिक की स्कूटी ले रहे हैं तो उन्हें अतिरिक्त राशि स्वयं के स्तर पर संबंधित एजेंसी को भुगतान करना होगा।


ऑटोमोबाइल एजेंसी के संचालक सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि विभाग की ओर से छात्रों के माध्यम से स्कूटी के कोटेशन मंगाए गए थे। छात्रों की पसंद के अनुसार मॉडल के कोटेशन विभाग को भेजे गए हैं। जिसके अनुसार विभाग संबंधित छात्र और छात्राओं को राशि जारी करेगा। उसके बाद छात्र-छात्राएं अपनी पसंद के मॉडल के अनुसार कीमत एजेंसियों को देंगे।

Story Loader