mp news: मध्यप्रदेश के पन्ना जिला अस्पताल में जब एक युवक अपनी कटी हुई उंगली लेकर पहुंचा तो हड़कंप मच गया। दरअसल इस युवक को एक जहरीले सांपन ने उंगली में काट लिया था। सांप का जहर पूरे शरीर में न फैल जाए इस डर से युवक ने खुद ही सरौते से अपनी उंगली काट ली और फिर कटी उंगली लेकर अस्पताल पहुंचा था। अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है और फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।
पन्ना जिले के अजयगढ़ क्षेत्र के सिद्धपुर गांव में रहने वाले रामकिशोर लोध को बुधवार की दोपहर घरेलू काम करते हुए एक जहरीले सांप ने उंगली में काट लिया था। सांप के काटने के बाद उसने ये बात अपने परिवार के लोगों को बताई जिसके बाद मोहल्ले के लोग जा हो गए। लोगों ने सांप को देखकर कहा कि ये सांप बेहद जहरीला है। जिसके डर से युवक रामकिशोर ने सरौंता उठाकर उस उंगली को काटकर अलग कर दिया। जिसके बाद परिजन उसे अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
रामकिशोर के साथ आए उसके परिजन एक पॉलिथिन में कटी हुई उंगली लेकर भी आए थे। रामकिशोर ने बताया कि शरीर में सांप का जहर न फैल जाए इस डर से उसने उंगली काटी है। वहीं जिला अस्पताल में पदस्थ सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार चौहान ने बताया कि सर्प का जहर फैलने के डर से युवक ने उंगली काट ली है। जबकि ऐसा उसे नहीं करना चाहिए था। समय पर हॉस्पिटल पहुंचकर इलाज करवाना चाहिए था। फिलहाल युवक की हालत सही है और कटी हुई उंगली को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
Published on:
18 Jun 2025 07:42 pm