26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत में फंदा लगाकर पिग का मर्डर

खेत में फंदा लगाकर पिग का मर्डर

2 min read
Google source verification
Pig's murder

Pig's murder

पन्ना। पवई और मोहंंद्रा रेंज के वन अमले की संयुक्त गश्त के दौरान बाइक सवार को रोककर तलाशी लेने पर पिग का शिकार करने और उसके मांस को रिश्तेदारों में बांटने का मामला खुल गया। मामले में वन अमले ने पांच लोगों पिगके मांस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों में से कुछ ने खेत की बाड़ी में फंदा लगाकर पिग का शिकार किया और फिर मांस को पकाकर रिश्तेदारों में बांट लिया था। आरेापियों के पास से शिकार के लिए उपयेाग किया गया फंदा और अन्य सामग्री भी बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर को वन परिक्षेत्र पवई और मोहन्द्रा की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि गश्त की जा रही थी।

इसी दौरान परिक्षेत्र सहायक मझगवां एवं परिक्षेत्र सहायक कोठी अधीनस्थ अमले के साथ बीट प्रभारी कढऩा, बीटगार्ड मझगवां, बीटगार्ड कछरा एवं सुरक्षा श्रमिकों के साथ गश्त करते हुए कोठी से मझगवां तिराहा की ओर आ रहे थे, तभी मझगवां तिराहे पर चुनगुना की ओर आ रही बाइक को रोककर तलाशी लेने पर कमलेश पिता बेनीसिंह निवासी ककरी कछार थाना सलेहा हाल निवासी कछरा के बैग से लगभग 500 ग्राम जंगली पिग का उबला मांस पॉलीथिन में मिला।

आरोपी ने बताया कि उसके साढू भाई परमसिंह गौड़ निवासी कछरा थाना सिमरिया ने उसे मांस खाने एवं उरदा व आंवला देने के लिए बुलाया था। यह मांस वह उसी के पास से लाया है। वन अमले ने आरोपी से 500 ग्राम मांस और बाइक क्रमांक एमपी 35 एमडी 5956 को जब्त कर लिया है।

ऐसे पकड़े गए अन्य आरोपी

आरोपी द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश देकर परम सिंह के भाई प्रान सिंह एवं पिता छोटे सिंह को पिग के उबले मांस सहित मौके से गिरफ्तार किया गया। प्रान सिंह के बताए अनुसार जहां पर फंदा लगाकर पिग का शिकार किया गया था वहां पहुंचने पर अमान सिंह एवं पिता अंगद सिंह को खेत की झोपड़ी में रखे 5 किलो पिग के मांस के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपी अमान सिंह ने बताया कि उसने खेत की बाड़ी में तार का फंदा लगाकर पिग का शिकार किया था। उसने पिता के साथ काटकर लोगों एवं रिश्तेदारों में बांट दिया। मौके से फंदा, कुल्हाड़ी, हंसिया, मांस काटने वाली लकड़ी, खून लगी आलूदा मिट्टी की जब्ती कर वन अपराध का मामला दर्ज किया गया।

कार्रवाई में रेंजर पाल अहिरवार, रेंजर मोहंद्रा नबी अहमद खान, पुष्पेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र अहिरवार, देवीसिंह, शंकर प्रसाद दहायत, जयप्रकाश नारायण दुबे, हरप्रसाद अहिरवार, राहुल पटेल, रामकृपाल अहिरवार, दशरथ प्रसाद प्रजापति, महासिंह, चैतन्य अहिरवार, गोविन्द प्रसाद प्रजापति, संदीप राय एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।