12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगैर सुरक्षा दो दिन घूमे पीएम मोदी के भाई, सड़क किनारे चाय भी पी

बीमार गुरु से मिलने ककरहटी पहुंचे पीएम मोदी के भाई पंकज, पन्ना नगर के सभी प्रमुख मंदिरों के किए दर्शन...।

less than 1 minute read
Google source verification

पन्ना

image

Manish Geete

Oct 25, 2021

modi_brother_creative.png

दो दिनों तक मध्यप्रदेश में बगैर सुरक्षा के कई स्थानों पर निकले प्रधानमंत्री के भाई।

पन्ना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी बगैर किसी सुरक्षा व बिना किसी प्रोटोकॉल के दो दिनों तक पन्ना जिले में रहे। अपने पन्ना दौरे के पहले दिन उन्होंने पन्ना पहुंचने के साथ नगर के भगवन जुगल किशोर और श्रीराम जानकी मंदिर सहित सभी प्रमुख मंदिरों के दर्शन किए। इसके बाद वे अपने बीमार गुरु सेवकदास महाराज (अयोध्या धाम) से मिलने के लिए ककरही पहुंचे।

ककरहटी के श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर में उन्होंने रात्रि विश्राम किया और गुरु के दर्शन किए। दूसरे दिन वे ककरहटी से निकलकर बागेशवर धाम के दर्शन किए और नगर के अजयगढ़ चौक में सड़क के किनारे स्थित चाय की दुकान में चाय भी पी। इसके बाद वे चित्रकूट के लिए निकल गए।

चित्रकूट में मां मंदाकिनी में स्नान करने के बाद वे अयोध्या गुरु आश्रम के लिए रवाना होंगे। वे जब पन्ना पहुंचे तो इसकी खबर स्थानीय प्रशासन और भाजपा के बड़े नेताओं को भी जानकारी नहीं थी।