
स्वास्थ्य सचिव ने विदेश से लौटने की जानकारी छिपाने वालों पर कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस महानिदेशक को लिखा पत्र ...
पन्ना. लॉक डाउन के बाद भी बड़ी संख्या मंे लोग नगर में गैर जरूरी रूप से घूम रहे हैं। इनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है। इसको देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा नगर की जनता की निगरानी ड्रोन कैमरे से करने का फैसला लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने एक ड्रोन का किराए पर लिया है। इसके साथ ही निगरानी तंत्र को मजबूत करने के लिए आगामी दिनों में और भी अधिक ड्रोन की व्यवस्था किए जाने की बात कही है।
गौरतलब है कि इन दिनों २१ दिनों का टोटल लॉक डाउन चल रहा है। पन्ना को इस भयानक बीमारी से बचाने के लिए पुलिस ने नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ ही अब ड्रोन भी निगरानी करने का फैसला किया है। इसके टेस्टिंग का काम रविवार को नगर के गंाधी चौक में दोपहर करीब दो बजे की गई। टेस्टटिंग के दौरान एसपी मयंक अवस्थी, आरआई देवका सिंह बघेल, केातवाली थाना प्राारी हरी सिंह ठाकुर और यातायात प्राारी नीतू सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मवारी मौजूद रहे। सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालनएसपी मयंक अवस्थी दोपहर करीब दो बजे गांधी चौक में अपने दल बल के साथ पहुंचे।
इस दौरन पूरे शहर में ड्रोन उड़ाकर वीडियो और फोटोग्रास के माध्यम से पूरी जानकारी इकट्ठी की गई। जिस तरह से शहर की पुलिस सख्ती के बावजूद हालात बन रहे हैं वह चिंताजनक हैं । इस कारण से हमने उनके माध्यम से निगरानी शुरू की है नोटिस जारी होंगे, एफआईआर भी होगी।
जरूरतमंदों को बांटे लंच पैकेट
पवई.़ लॉक डाउन से पूरा नगर बंद है। एेसे में लोगों को भोजन नहीं मिल पा रहा है। जरूरतमंद लोगों के लिए लंच पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। लॉक डाउन के कारण लोगों को परेशानी हो रही हैं हालांक पुलिस और नगर के अन्य लोगों द्वारा व्यवस्था की जा रही है।
Published on:
30 Mar 2020 01:54 am
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
