25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रुद्राभिषेक एवं शिवार्चन में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

दद्दा शिष्य मंडल की ओर से कलेही मंदिर परिसर में किया गया आयोजन

2 min read
Google source verification
रुद्राभिषेक एवं शिवार्चन में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

रुद्राभिषेक एवं शिवार्चन में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

पन्ना. दद्दा शिष्य मंडल की ओर से सावन माह के अवसर पर नगर के कलेही माता मंदिर परिसर में रुद्राअभिषेक एवं शिवार्चन कार्य्रक्रम आयोजन किया गया। शिवलिंग निर्माण को लेकर आयोजित इस एक दिनी धार्मिक कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। शिवलिंग बनाने का काम मंदिर परिसर में सुबह ८ बजे से शुरू हुआ। दोपहर में पूजा-अर्चना की गई और शाम को हवन के बाद शिविलिंग को पतने नदी के कलेहन घाट में विसर्जित कर दिया गया। इस धार्मिक आयोजन को लेकर पूरे नगर का माहौल धार्मिक हो गया।
गौरतलब है कि सावन माह भगवान शिव को समर्पित है। इस माह में भगवान शिव की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है। यही कारण है कि सावन माह में जिलेभर में जगह-जगह शिवलिंग निर्माण, अभिषेक और पूजन-अर्चना के कार्यक्रम आयोजित किए जा हरे हैं। इसी के तहत मंगलवार को दद्दा शिष्य मंडल की ओर से नगर के कलेही माता मंदिर परिसर में रुद्राअभिषेक एवं शिवार्चन कार्य्रक्रम आयोजित किया गया। आयोजन को लेकर बीते कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं। मंगलवार को सुबह छह बजने के साथ ही यहां श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। कलेही माता की पूजा-अर्चना करने के बाद श्रद्धालु शिवलिंग बनाने में जुट गए।

सुबह 8 बजे से शुरू हुआ शिवलिंग निर्माण का काम दोपहर ११ बजे के बाद भी चलता रहा। दोपहर में पंडि़तों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिवलिंग का पूजन और अभिषेक कराया गया। पूजन का कार्यक्रम पूरी दोपहर तक चलता रहा। शाम को हवन और फिर उसके बाद शिवलिंग के जल बिहार का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें पूजा के बाद शिवलिंग और पूजन सामग्री को नदी के कलेहन घाट में विसर्जित कर दिया गया। आयोजन को लेकर पूरे दिन नगर के लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया है। इसके बाद शाम को कलेही माता के आरती में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।