
ये क्याः मंदिर से भगवान ही चुरा ले गए चोर, देखें वीडियो
अब तक आपने ने किसी घर, बैंक, दुकान या मंदिर से सोने चांदी और नकदी की चोरी की घटनाओं के बारे में सुना होगा, लेकिन मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। यहां चोरों ने एक मंदिर से सोने-चांदी या नकदी की चोरी करने के बजाए भगवान की ही चोरी कर ली है। मंदिर से भगवान चोरी होने की खबर जैसे ही गांव में फैली एकाएक पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यहां हर कोई सिर्फ मंदिर से भगवान की मूर्ति चुराने वाले चोरों की ही चर्चा कर रहा है।
चोरी की ये अजीबो गरीब घटना पन्ना जिले के अंतर्गत आने वाले बृजपुर पशु औषधालय के सामने स्थित शिव मंदिर में घटी है। भूलिए दाई के कुआं के बगल स्थित 28 साल पुराने शिव मंदिर से चोर शिवलिंग ही चुराकर फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि चोरी की ये वारदात देर रात अंजाम दी गई है, जिसकी जानकारी लोगों को सुबह करीब 7 बजे लगी।
मंदिर से शिवलिंग चुरा ले गए चोर
सबसे पहले गांव में रहने वाले राजेश कुमार मिश्रा जब मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर से शिवलिंग ही गायब है। उन्होंने घटना की जानकारी गांव के अन्य ग्रामीणों को दी। देखते ही देखते लोगों की भीड़ मंदिर के बाहर जमा हो गई और ये सुनिश्चित हो गया कि शिवलिंग की चोरी हुई है। इसके बाद ग्रामीणों ने चोरी की जानकारी पुलिस को दी।
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी लगते ही थाना प्रभारी जी.एस बाजपेई के आदेश पर एसआई राकेश सिंह, प्रधान रक्षक मोहन सिंह, आरक्षक सुधीर अर्जरिया समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरु की। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए चोरों की तलाश में जुट गई है।
Published on:
25 Jan 2024 07:49 pm

बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
