12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंकाली मंदिर मेला में हर दिन पहुंच रहे हजारों की संख्या में श्रद्धालु

मेले में दिनभर लगा रहता है श्रद्धालुओं का तांता

less than 1 minute read
Google source verification
कंकाली मंदिर मेला में हर दिन पहुंच रहे हजारों की संख्या में श्रद्धालु

कंकाली मंदिर मेला में हर दिन पहुंच रहे हजारों की संख्या में श्रद्धालु

पवई. पवई जनपद के ग्राम बनौली स्थित कंकाली मंदिर में चल रहा कुआंताल मेला इन दिनों जिलेभर के लिये आस्था का केंद्र बना हुआ है। मातारानी के दर्शन करने और मेले में खरीदारी करने के लिये यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। जिनके द्वारा मेले में जमकर खरीदारी भी की जा रही है। चैत्र नवरात्र से शुरू हुआ मेला आगामी 4-5 दिन तक और चलेगा। मेला समापन के दिन जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं उसी तरह से मेले को लेकर लोगों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। मेला के आयोजन की तैयारियां अन्य सालों की अपेक्षा बेहतर बताई जा रही हैं।
गौरतलब है कि हर साल चैत्र नवरात्र की नवमी से कंकाली माता के दरबार में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। करीब २० एकड़ के क्षेत्रफल में फैले मेले में अन्य सालों की अपेक्षा महंगाई होने के बाद लोगों को उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्र के किसान अनाज बेचकर सालभर के लिये उपयोगी सामग्री खरीद रहे हैं। यहां लोगों के लिये झूले और मौत का कुआं आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। यहां लोग खिलौने और दैनिक उपयोग की सामग्री भी खरीद रहे हैं। जिनके घरों में विवाह होने हैं वे विवाह के लिये जरूरी सामग्री भी खरीद रहे हैं। यहां मनोरंजन से संबंधितत दर्जनों की संख्या में दुकनें हैं। जिनमें खरीदारी करने के लिऐ बच्चे अभिभावकों के साथ पहुंच रहे हैं।