17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुनौर विधायक को भारी पड़ी क्षेत्र से दूरी, टिकट कटा, पवई में फिर बृजेंद्र

गुनौर विधायक को भारी पड़ी क्षेत्र से दूरी, टिकट कटा, पवई में फिर बृजेंद्र

3 min read
Google source verification
Ticket cut

Ticket cut

पन्ना। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल होने के पहले ही दिन भाजपा ने जिले के गुनौर और पवई विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिए, जबकि कैबिनेट मंत्री कुसुम महदेले के दावेदारी वाली पन्ना विधानसभा की टिकट होल्ड कर ली गई है। शहवासियों की उत्सुकता इसी में रही कि महदेले का भविष्य क्या होगा।

गौरतलब है कि भाजपा प्रदेश इकाई की ओर से शुक्रवार को पवई विधानसभा से पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और गुनौर से पूर्व विधायक राजेश वर्मा के नाम फाइनल कर दिए। उम्मीद है कि आगामी दो-तीन दिन में भाजपा पन्ना विधानसभा से भी प्रत्याशी घोषित कर देगी। वहीं गुनौर क्षेत्र में आपेक्षित विकास कार्य नहीं कराने और क्षेत्र से दूरी बनाने पर विधायक महेंद्र बागरी का टिकट कट गया है।

पहले दिन कोई भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाम निर्देशन पत्र भरने के प्रथम दिन तीनों विधानसभा क्षेत्रों से किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया है। दो ने नाम निर्देशन पत्र खरीदे जरूर हैं। इनमें सपा पवई के प्रहलाद लोधी और पन्ना से नरेंद्र केशरी शामिल हैं।

पवई में तीसरी बार आमने-सामने हो सकते हैं नायक और बृजेंद्र

पवई से पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह का टिकट फाइनल होने के बाद एक बार फिर उनकी कांग्रेस विधायक मुकेश नायक से टक्कर हो सकती है। अगर कांग्रेस ने नायक पर ही भरोसा रखा तो यह तीसरी मौका होगा जब दोनों प्रत्याशी आमने-सामने होंगे। इससे पहले 2013 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से मुकेश नायक ने 78,949 मत प्राप्त कर प्रतिद्वंदी रहे भाजपा के बृजेन्द्र प्रताप सिंह को 11,695 मतों से पराजित किया।

उन्हें कुल 67,254 मत प्राप्त हुए थे। वहीं 2008 विधानसभा चुनाव में भाजपा से बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने 40,205 मत प्राप्त कर प्रतिद्वंदी रहे भारतीय जनशक्ति पार्टी उम्मीदवार मुकेश नायक को 1090 मतों से पराजित किया। नायक को तब 39,115 मत प्राप्त हुए थे। बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने 15 साल के राजनीतिक कॅरियर में 2003 एवं 2008 विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाई। वर्ष 2008 में विधायक बनने के बाद उन्हें प्रदेश शासन में मंत्रिमंडल में भी जगह मिली।

पवई में फूटे पटाखे, वर्मा के घर में बंटी मिठाई

पवई विधानसभा से पार्टी द्वारा बृजेंद्र प्रताप सिंह को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद बड़ी संख्या में समर्थकों ने बस स्टैंड और मिलौनीगंज में पटाखे फोड़े। एक दूसरे को मिठाई खिलाई और चुनाव की तैयारी में जुटने के लिए कहा। वहीं दूसरी ओर गुनौर से प्रत्याशी बनाए गए राजेश वर्मा सुबह पन्ना में ही थे।

टिकट मिलने की घोषणा के कुछ समय बाद ही वे गुनौर रवाना हो गए। यहां उन्होंने सबसे पहले बालाजी मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया। समर्थकों के साथ चर्चा की। घर पहुंचने वालों को मिठाई बांटी।

मंत्री के टिकट पर इसलिए संशय

मंत्री कुसुम महदेले के टिकट पर संशय बना है। सूत्र बताते हैं कि अधिक उम्र का होना और लंबे समय तक बीमार रहना उनके लिए हानिकारक बन सकता है। इसके अलवा क्षेत्र में विकास कार्यों को नहीं करा पाने को लेकर भी उनका पक्ष ज्यादा मजबूत नहीं कहा जा सकता है।

यही कारण है कि पार्टी द्वार पूर्व में कराए गए आंतरिक सर्वे में भी उनके पक्ष में बहुत ज्यादा लोग नहीं रहे थे। पार्टी नए चेहरे को लेकर विचार कर सकती है। ऐसे में पन्ना की टिकट होल्ड होने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा उनके रुखे स्वभाव की भी पार्टी कार्यकर्ताओं में तरह-तरह की चर्चाएं होती रहती हैं। मंत्री महदेले को पार्टी ने छह बार टिकट दिया। इसमें से वे चार बार चुनाव जीती हैं।

पन्ना विधानसभा से विधायक मंत्री कुसुम सिंह महदेले हैं। वर्ष 2013 में हुए विधानभा चुनाव में उन्हें 54,778 मत प्राप्त हुए थे। दूसरे थान पर लोधी महेंद्र पाल वर्मा रहे। उन्हें 25,742 मत प्राप्त हुए थे। कांग्रेस की मीना यादव अपनी जमानत तक नहीं बचा पाई थीं।

निर्दलीय रामऔतार ने इस चुनाव में 21 हजार से अधिक मत प्राप्त करके सभी के चुनावी गणित बिगाड़ दिया था, जबकि इससे पहले वर्ष 2008 में हुए चुनाव में महदेले कांग्रेस प्रत्याशी श्रीकांत दुबे से कुछ मतों के अंतर से चुनाव हार गई थीं। वर्ष 2008 के चुनाव में उन्हें 22,541 वोट वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी श्रीकांत दुबे को 22,583 वोट मिले थे।