21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल टॉपर्स को स्कूटी के लिए दिए जाएंगे रुपए, ई-स्कूटी फेल, 90% ने चुनी पेट्रोल गाड़ी

जिले के सभी टॉपर्स छात्रों को बुधवार को टाउन हॉल में समारोह पूर्वक स्कूटी के लिए राशि उपलब्ध कराई जानी है। खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह इस कार्यक्रम में मुख्य आतिथि होंगे। छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक भी मौजूद रहेंगे। विभागीय जानकारी के अनुसार, योजना के लिए पात्र मिले 113 स्टूडेंट्स में से 109 ने पेट्रोल स्कूटी का चयन किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
gygfygf.jpg

e-scooty

जबकि, सिर्फ चार स्टूडेंट्स ने ई-स्कूटी का विकल्प चुना है। जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा ने बताया, मुख्यमंत्री चौहान शहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में स्कूटी वितरण करेंगे। सीधा प्रसारण सभी जिलों में किया जाएगा।

113 टॉपर्स स्टूडेंट्स पात्र थे

हायर सेकंडरी परीक्षा में टॉपर्स रहे छात्र-छात्राओं को सरकार ने स्कूटी खरीदने के लिए राशि मिली है। राज्य सरकार की इस योजना के लिए जिले के 113 टॉपर्स स्टूडेंट्स पात्र थे। उन्हें पेट्रोल स्कूटी के लिए 90 हजार और ई-स्कूटी के लिए 1.20 लाख रुपए दिए जाने का प्रावधान था, लेकिन 90 फीसदी से अधिक छात्रों ने पेट्रोल स्कूटी का विकल्प चुना। अधिक राशि होने के बाद भी उन्होंने ई-स्कूटी उपयोगी नहीं समझी। इसके लिए बड़ी समस्या चार्जिं प्वाइंट की कमी व मेंटीनेंस की समस्या बताई जा रही है।

इसलिए ई-स्कूटी के प्रति नहीं आकर्षण

ई-स्कूटी की कीमतें डेढ़ लाख से अधिक हैं, जबकि सरकार सिर्फ 1.20 लाख रुपए दे रही है। वितरण दिवस पर शहर के डीलर भी स्कूटी उपलब्ध नहीं करा पा रहे थे। टॉपर्स चाहकर भी ई-स्कूटी नहीं ले पाए। तीसरा सबसे बड़ा कारण शहर में चार्जिंग स्टेशन की कमी है। शहर में ई-वाहनों के लिए अभी एक भी चार्जिंग स्टेशन ऑपरेशनल नहीं है। इससे इ-वाहन रखने वाले लोग पहले से ही चार्जिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। घरों में चार्ज करने से टैरिफ बढ़ जाता है।