
e-scooty
जबकि, सिर्फ चार स्टूडेंट्स ने ई-स्कूटी का विकल्प चुना है। जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा ने बताया, मुख्यमंत्री चौहान शहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में स्कूटी वितरण करेंगे। सीधा प्रसारण सभी जिलों में किया जाएगा।
113 टॉपर्स स्टूडेंट्स पात्र थे
हायर सेकंडरी परीक्षा में टॉपर्स रहे छात्र-छात्राओं को सरकार ने स्कूटी खरीदने के लिए राशि मिली है। राज्य सरकार की इस योजना के लिए जिले के 113 टॉपर्स स्टूडेंट्स पात्र थे। उन्हें पेट्रोल स्कूटी के लिए 90 हजार और ई-स्कूटी के लिए 1.20 लाख रुपए दिए जाने का प्रावधान था, लेकिन 90 फीसदी से अधिक छात्रों ने पेट्रोल स्कूटी का विकल्प चुना। अधिक राशि होने के बाद भी उन्होंने ई-स्कूटी उपयोगी नहीं समझी। इसके लिए बड़ी समस्या चार्जिं प्वाइंट की कमी व मेंटीनेंस की समस्या बताई जा रही है।
इसलिए ई-स्कूटी के प्रति नहीं आकर्षण
ई-स्कूटी की कीमतें डेढ़ लाख से अधिक हैं, जबकि सरकार सिर्फ 1.20 लाख रुपए दे रही है। वितरण दिवस पर शहर के डीलर भी स्कूटी उपलब्ध नहीं करा पा रहे थे। टॉपर्स चाहकर भी ई-स्कूटी नहीं ले पाए। तीसरा सबसे बड़ा कारण शहर में चार्जिंग स्टेशन की कमी है। शहर में ई-वाहनों के लिए अभी एक भी चार्जिंग स्टेशन ऑपरेशनल नहीं है। इससे इ-वाहन रखने वाले लोग पहले से ही चार्जिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। घरों में चार्ज करने से टैरिफ बढ़ जाता है।
Published on:
22 Aug 2023 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
