
पन्ना. मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां बीजेपी-कांग्रेस मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी हुई हैं वहीं इस बीच पन्ना जिले के कलेक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे लेकर प्रदेश की सियासत गर्माते नजर आ रही है। वीडियो कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा का है जिसमें वो कथित तौर पर बीजेपी का प्रचार-प्रसार करते नजर आ रहे हैं। वीडियो जिले के अमानगंज में विकास यात्रा के दौरान का बताया जा रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस ने कलेक्टर पर निशाना साधा है।
कलेक्टर ने वीडियो में ये कहा
सोशल मीडिया पर पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो कथित तौर पर भाजपा का प्रसार करते नजर आ रहे हैं। कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा माइक पकड़कर कह रहे हैं कि हमारे मुख्यमंत्री जी कहना है कि आप लोगों के आशीर्वाद से वो चौथी बार सीएम बने। माननीय मोदी जी कहते हैं कि 75 साल हो गए देश को आजाद हुए और हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि आजादी की शताब्दी 25 साल बाद मनाई जाएगी। हमारे प्रधानमंत्री का सपना है कि जब शताब्दी मने तो यही सरकार रहे। अगले 25 साल तक यही सरकार रहे। किसी को भड़काने किसी को बरगलाने की जरुरत नहीं है। क्योंकि ये सरकार पहली बार है कि अभी रात के नौ बज रहे हैं..सारे अधिकारी बैठे हुए हैं, किसी को नींद आती हुई नहीं दिख रही है। आगे उन्होंने कहा कि मोदी जी का सपना है कि ऐसे ही लोगों को सपोर्ट करना है।
कांग्रेस ने साधा निशाना
कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस उन पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने पन्ना कलेक्टर को दलाल बताया है। उन्होंने ट्वीट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ये हैं पन्ना कलेक्टर संजय मिश्र, इनके विरुद्ध HC जबलपुर ने भी गत दिनों टिप्पणी की थी..अब विकास यात्रा के दौरान कर रहे BJP का प्रचार. अमानगंज की सभा में बोले आने वाले 25 साल तक रहेगी यही सरकार. कलेक्टर की गरिमा की तार-तार. इतने ही बड़े दलाल हैं तो छोड़िए नौकरी,लड़िए चुनाव ?
देखें वीडियो-
Published on:
09 Feb 2023 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
