17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : स्वीमिंग पूल में घुसा अजगर, मचा हड़कंप

फॉर्म हाउस के स्वीमिंग पूल में बतख का शिकार कर आराम फरमा रहा था अजगर...

2 min read
Google source verification
panna.jpg

python

पन्ना. बारिश के मौसम में सांपों का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। सांप खुले इलाकों से घरों में घुस आते हैं और इसके कारण कई बार अनहोनी घटनाएं भी होती है। ताजा मामला पन्ना का है जहां एक स्वीमिंग पूल में अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री कुसुम महदेले के फॉर्म हाउस में बन रहे स्वीमिंग पुल में जैसे ही अजगर पर लोगों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया। तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दी गई जिसके बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और अजगर का रेस्क्यू कर उसे पकड़कर अपने साथ ले गया।

स्वीमिंग पूल में अजगर
स्वीमिंग पूल में अजगर के मिलने की ये घटना पन्ना जिले के जरुआपुर की है जहां पूर्व मंत्री कुसुम महदेले के फॉर्म हाउस में अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। अजगर फॉर्म हाउस में बन रहे निर्माणाधीन स्वीमिंग पूल में था और बतख का शिकार कर आराम फरमा रहा था। आसपास के लोगों का कहना है कि फॉर्म हाउस में बन रहे स्वीमिंग पूल में बतख पली हुई हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों से बतखों की संख्या कम हो रही थी। कुछ समझ नहीं आ रहा था इसी बीच एक अजगर बतख का शिकार कर स्वीमिंग पूल में आराम फरमाते दिखा तो लोग दहशत में आ गए।

देखें वीडियो-

वन विभाग ने किया रेस्क्यू
निर्माणाधीन स्वीमिंग पूल में अजगर के होने की सूचना स्थानीय लोगों ने फॉरेस्ट टीम को दी जिसके बाद फॉरेस्ट की टीम मौके पर पहुंची और बरसते पानी के बीच निर्माणाधीन स्वीमिंग पूल में आराम फरमा रहे अजगर को पकड़ा। अजगर एक बतख को निगल रहा था। फॉरेस्ट की टीम अजगर को पकड़कर अपने साथ ले गई और रहवासी इलाके से दूर ले जाकर जंगल में छोड़ दिया जिससे उसे इंसानों से और इंसानों को उससे किसी तरह का खतरा न हो।

देखें वीडियो-