
पत्नी के साथ खुद को गोली मारने वाले व्यापारी का मौत से पहले का वीडियो आया सामने, पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मांगी माफी
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी द्वारा पत्नी को गोली मारकर हत्या और खुद भी खुदकुशी करने के मामले में अब व्यापारी का एक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि, ये वीडियो घटना से चंद मिनट पहले का है। आपको बता दें कि, मृतक व्यापारी ने घटना से पहले फेसबुक पर लाइव होकर सबसे माफी मांगी और बेटी का अच्छे घर में विवाह करने की बात कही है। वीडियो में ही उन्होंने अपने गुरू बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भी क्षमा मांगी है।
पन्ना शहर के व्यापारी संजय सेठ ने शनिवार को अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं, पुलिस द्वारा की जा रही घटना की पड़ताल में एक वीडियो सामने आया। वीडियो घटना से ठीक पहले का है, जिसमें वो खुद अपने को खत्म करने की बात कहते हुए अपने गुरु महाराज (बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री) से क्षमा मांग रहे हैं। वीडियो में संजय सेठ जिनसे पैसा मिलना है, उनके नाम भी बता रहे हैं। साथ ही, जिनका देना है उनका भी उल्लेख कर रहे हैं। वीडियो में उनकी पत्नी भी बैक साइड में बैठी दिखाई दे रही है। मृतक संजय सेठ के एक बेटा और एक बेटी है। वे वीडियो में भावुक होकर अपनी बेटी की बहुत अच्छे से शादी करने की बात कह रहे हैं।
फेसबुक पर लाइव किया वीडियो
इसके साथ ही, पुलिस को संजय सेठ के पास से वो डायरी भी मिल गई है, जिसे वो वीडियो में दिखाते हुए कर्ज लेने और देने वालों का जिक्र कर रहे हैं। डायरी में दर्ज सुसाइड नोट में लाखों रुपए उधार, उनके नाम लिखे हैं। इनके पैसे मिल जाना है जो आदमी अच्छे बाकी से ले लेना जो हमें मिलना है। इन सब पैसों से मेरे बच्चों की शादी और पढ़ाई के काम आएंगे। मैं अपनी बहुत बड़ी मजबूरी के कारण में और मेरी पत्नी दोनों आत्महत्या कर रहे हैं, जो कि हम बहुत परेशान हैं। आई लव यू बच्चा कह कर दुनिया से अलविदा कह गए।
Published on:
29 Jan 2023 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
