21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो वायरल: तुम हिंदू… डोनर मुस्लिम, परिजन बोले-लिखकर दो खून नहीं चढ़ेगा

MP News: सिविल सर्जन ने बताया, 6 माह पहले तकनीशियन रविकांत को नोटिस देकर जवाब मांगा....

less than 1 minute read
Google source verification
Video viral

Video viral

MP News: मध्यप्रदेश में पन्ना के जिला अस्पताल ब्लड बैंक में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो लैब तकनीशियन और मरीज के परिजन के संवाद का है। जिसमें तकनीशियन कहता है- मरीज हिंदू है, डोनर मुसलमान।

परिजन बोलते हैं- लिखकर दो कि मुसलमान का खून हिंदू को नहीं चढ़ सकता। टेक्नीशियन रविकांत शर्मा कहता है, वह भेदभाव नहीं कर रहा, यह जानना चाहता है कि डोनर ऐसा तो नहीं है कि खून के बदले पैसे लेता है। 6 माह पुराने वीडियो का एक हिस्सा वायरल होने पर स्वास्थ्य महकमे के राज्य कार्यालय के अधिकारियों ने मंगलवार को मामले पर सिविल सर्जन (सीएस) डॉ. आलोक गुप्ता से जवाब मांगा है।

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, इन महिलाओं को दोबारा मिलेगा योजना का लाभ


हम छह माह पहले जांच कर चुके

सिविल सर्जन ने बताया, 6 माह पहले तकनीशियन रविकांत को नोटिस देकर जवाब मांगा। स्टॉफ से पूछताछ की। रानीगंज की एनीमिक महिला को खून चढ़ना था, तकनीशियन ने सिर्फ पूछताछ की थी।

मैं धार्मिक आधार पर भेदभाव नहीं कर रहा था। ब्लड बैंक में अक्सर प्रोफेशनल डोनर आते हैं जो पैसे के बदले खून देते हैं, इसलिए पूछताछ कर रहे थे। -रविकांत शर्मा, तकनीशियन