
Diamond industry in panna MP
पन्ना. एक बार फिर पन्ना जिले के शाहनगर में रहने वाले ग्रामीण की किश्मत चमकी है। ग्रामीण को 20 लाख की कीमत का 4.33 कैरेट का हीरा मिला है। जिसे हीरा कार्यालय में शुक्रवार को जमा कराया गया। हीरा पारखी ने जांच के बाद उच्च गुणवत्ता के जैम क्वालिटी का हीरा बताया है। इसकी पुष्टि होने के बाद ग्रामीण ने हीरा जमा करा दिया।
4.33 कैरेट का हीरे को जमा कराया गया
बताया गया है कि शाहनगर के बसंत सिंह ने कृष्णकल्याणपुर पट्टी में उथली खदान आवंटित कराए हुए थे। जिसे वे संचालित कर रहे थे। शुक्रवार को उन्होंने उथली खदान में एक चमकदार चीज देखी। जिसे देख उन्हे हीरा होने की अशंका हुई। लिहाजा, वे उसे लेकर हीरा कार्यालय पहुंचे। जहां हीरा पारखी ने जांच के बाद हीरा होने की तस्दीक कर दी। हीरे की संभावित कीमत 20 लाख बताई जा रही है। इसके बाद से पन्ना में विगत दो माह से हीरे मिलने का सिलसिला जारी है।
लगातार मिल रहा हीरा
विगत अगस्त-सितंबर पन्नावासियों के लिए खास रहा है। एक पाखवाड़ के दौरान एक किसान को दो बार हीरा मिला। वहीं एक महिला को भी हीरा मिल चुका है। वहीं एक व्यक्ति को 29 कैरेट का हीरा मिला। अब एक बार फिर हीरा मिलने की घटना सामने आई है।
दो दिन पहले नवीनीकरण
संबंधित व्यक्ति विगत दो साल से खदान चला रहा था। लेकिन, इस दौरान उसे सफलता नहीं मिली थी। मात्र दो दिन पहले उसने खदान का नवीनीकरण कराया। जिसमें उसे जैम क्वालिटी का हीरा मिला।
अब तक इन्हें मिला हीरा
10 सितंबर को अमीन सुमेरा को 5.68 कैरेट का हीरा मिला। ये हीरा सरकोहा के उथली खदान से मिला। किशोर कुशवाहा को 31 अगस्त को 4.4 कैरेट व 7 सितंबर को 5.62 कैरेट का हीरा मिला। ये हीरा सरकोहा के उथली खदानों में मिला। 12 सितंबर को ब्रजेश कुमार उपाध्याय को २९.४६ कैरेट का हीरा मिला। जिसकी अनुमानित कीमत 1.5-6 करोड़ के बीच है।
Published on:
28 Sept 2019 06:39 pm

बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
