
भौंरा नदी में ट्रक के साथ बहे ड्राइवर-क्लीनर, ग्रामीणों ने बचाया
पन्ना. बुधवार की रात हुई तेज बारिश के कारण जिले के अधिकांश नदी, नाले उफान पर रहे। कई सड़कों पर आवागमन बाधितरहा। गुरुवार की दोपहर में जिला मुख्यालय के समीप ग्राम तिलगवां में लोगों को नाला पार कराने के दौरान एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। जानकारी लगने के कुछ ही समय बाद जिला प्रशासन के अधिकारी और गोताखोर मौक पर पहुंच गए। नाले में बहे युवक की तलाश में दिनभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। शाम करीब साढ़े छह बजे अंधेरा होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया, दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह ६ बजे से फिर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा।
तिलगवां नाला पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार ग्राम तिलगवां निवासी सुरेंद्र यादव पिता फूलसिंह यादव (२२) गुरुवार की सुबह करीब ११.३० बजे गांव के तिलगवां नाला पर बने रपटा पर लोगों को पार करा रहा था। इसी दौरान पानी के तेज बहाव में पैर फिसलने से वह बह गया। आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक वह काफी दूर तक बह गया था। मामले की जानकारी लगने के प्रशासन मौके पर पहुंचा और होमगार्ड के रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। इससे करीब साढ़े १२ बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो पाया।
सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे
नाले में युवक के बहने की जानकारी चंद मिनटों में ही सोशल मीडिया में वायरल हो गईं। इससे समय के साथ ही वहां तिलगवां सहित जिला मुख्यालय और आसपास के गांवों के सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। इनमें से कई लोग रेस्क्यू टीम के साथ सहयोग भी कर रहे थे। वहीं नाले में बहे युवक के परिजनों का रो-राकर बुरा हाल है।
आधा दर्जन गोाताखोरों की टीम लगी
गोताखोरों की टीम ने प्रभारी गोविंद नारायण रेंगर के नेतृत्व में प्रेमलाल, पंचम, जीतेंद्र, बृजेंंद्र व पुष्पेंद्र गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जो शाम करीब ६.३० बजे तक चला। इसके बाद भी नाले में बहे युवक का कहीं पता नहीं चल पाया। एसडीएम बीबी पांडेय ने बताया कि आसपास के झाडिय़ों में भी तलाश की गई है। पुल के नीचे भी दिखवाया गया है, लेकिन युवक का कोई पता नहीं लग पाया है। रेस्क्यू प्रभारी ने बताया कि शाम ६.३० बजे तक चले ऑपरेशन में नाले में बहे युवक का पता नहीं चल पाया है। अंधेरा होने के कारण रात में रेस्क्यू ऑपरेशन स्थगित कर दिया गया है। शुक्रवार को सुबह ६ बजे से फिर ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। रेस्क्यू के दौरान एसडीएम पांडेय सहित, टीआईपन्ना अरविंद कुजर, तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी सिविल लाइन सुशील शुक्ला मौजूद रहे।
रेस्क्यू जारी है कामयाबी मिलेगी
पन्ना एसडीएम बीबी पांडेय ने बताया कि रात में बारिश के कारण नाले में तेज बहाव था। युवक लोगों को रपटा पार करा रहा था। चार-पांच लोगों को उसने रपटा पार भी कराया था। इसी दौरान पैर फिसल जाने वे यह बह गया। रेस्क्यू ऑपरेशन से तलाश की जा रही है।
Published on:
27 Sept 2019 07:12 pm

बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
