5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरने के लिए महिला ने खा लिया जहर, वजह जानकर पुलिस की तरह आपका सिर भी चकरा जाएगा

धरमपुर थाने के ग्राम लच्छा पुरवा में महिला द्वारा आत्महत्या करने का अजीबो गरीब मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
women consume poison

मरने के लिए महिला ने खा लिया जहर, वजह जानकर पुलिस की तरह आपका सिर भी चकरा जाएगा

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अंतर्गत आने वाले धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम लच्छा पुरवा में महिला द्वारा आत्महत्या करने का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, यहां एक महिला ने आत्महत्या की नियत से सिर्फ इसलिए जहर पी लिया, क्योंकि उसकी भैंस खो गई थी। भैंस खो जाने का दुख महिला पर इतना भारी गुजरा कि, उसने जान देने का फैसला कर लिया। मामले की जानकारी लगते ही परिवार के सदस्य आनन फानन में महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज शुरु कर दिया गया है।

जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम लच्छा पुरवा में पशु प्रेम का अनोखा मामला सामने आया है। जहां भैंस खोने के दुख में एक महिला ने विषैला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का प्रयास किया है। महिला की हालत बिगड़ने पर पति समेत परिवार के लोग उसे अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर लिया है। बताया जा रहा है कि, महिला की हालत फिलहाल नाजुक है।

यह भी पढ़ें- Shocking : दीवार से लटकाकर कुत्ते को दी फांसी


घर के लोग भैंस ढूंढने निकले थे, पत्नी ने खा लिया जहर- पति

मामले की जानकारी देते हुए महिला के पति मिथिलेश केवट का कहना है कि, करीब एक हफ्ते पहले उनकी भैंस कहीं खो गई है, जिसे परिवार द्वारा ढूंढने के लिए काफी प्रयास किया जा चुका है, लेकिन अबतक उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका है। परिवार के सभी लोग अब भी लगातार भैंस को तलाशने में जुटे हुए हैं। मिथिलेश के अनुसार, उसकी पत्नी जगरानी केवट भैंस से काफी प्रेम करती है। उसके गुम होने के बाद से पत्नी ने भोजन भी नहीं किया है। हमेशा उसके गम में रोती रहती है। जिस समय उसने आत्महत्या के प्रयास में जहरीला पदार्थ खाया है, तब भी घर के सभी लोग भैंस के तलाश में अलग अलग क्षेत्रों में गए हुए थे। वो घर में अकेली थी।

यह भी पढ़ें- अजब गजब आदेश : शादी में दहेज मांगा तो नहीं मिलेगी नौकरी ! पढ़ें पूरी खबर


मामले की जांच में जुटी पुलिस

जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो उन्होंने जगरानी को गंभीर अवस्था में देखा। तबतक पति मिथिलेश भी घर पहुंच गया था। पत्नी की हालत देख सभी तत्काल उसे लेकर अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर लिया है। फिलहाल, गंभीर हालत में महिला का इलाज किया जा रहा है। वहीं, जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है।