नई दिल्लीPublished: Feb 20, 2021 07:24:58 pm
Pratibha Tripathi
नई दिल्ली। नवजात शिशु के जन्म के बाद हर मां कि जिम्मेदारियां काफी बढ़ जाती है। उनके खानपान से लेकर शरीर के मालिश के साथ और भी कई तरह के काम होते है जिसे करते करते पूरा समय बच्चे की देखभाल करने में ही बीत जाता है। बच्चे के शरीर के मालिश करने से स्कीन तो साफ हो जाती है लेकिन उनके शरीर के बाल कम नही होते है। कुछ शिशुओं के शरीर पर बाल ज्यादा होते हैं जिन्हें देखकर उनकी माओं को चिंता होने लगती है। यदि आपके बच्चे के शरीर पर भी बाल ज्यादा हैं तो हम लेकर आए है इसका खास समाधान। कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से शिशु के शरीर के बालों को हमेशा के लिए हटाया जा सकता है। आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में।