
Parenting Tips: आजकल की डिजिटल दुनिया में बच्चों के लिए एकाग्रता बनाए रखना आसान नहीं है। मोबाइल, टीवी और इंटरनेट के कारण उनका ध्यान बहुत जल्दी बट जाता है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं और चाहते हैं कि आपका बच्चा पढ़ाई या किसी अन्य काम में पूरी तरह से ध्यान दे, तो आप कुछ सरल लेकिन असरदार उपाय अपना सकते हैं। यहां बताए गए 6 सुझाव आपके बच्चे को ध्यान केंद्रित करने और सीखने की आदत में सुधार करने में मदद कर सकते हैं।
बच्चों को ध्यान से काम करना सिखाने के लिए सबसे पहले उन्हें छोटे-छोटे और रुचिकर काम देने की आदत डालें। उनकी उम्र के हिसाब से कुछ आसान काम दें। जैसे- किताबों को एक जगह रखना, कपड़े जगह पर रखना, पानी का गिलास लेकर आना या पौधों को पानी देना। इस तरह से वे धीरे-धीरे काम पर ध्यान देना सीखते हैं।
बच्चों का मन बहुत चंचल होता है, इसलिए अगर उन्हें खाली छोड़ दिया जाए, तो वे ऊब जाते हैं। इसके बजाय उन्हें पेंटिंग, ड्रॉइंग, पजल्स, या कहानी सुनने जैसी रचनात्मक काम करने दें। इस तरह की एक्टिविटीज उनके दिमाग को केंद्रित करती हैं और उन्हें ध्यान बनाए रखने में मदद करती हैं।
आजकल बच्चे ज्यादातर समय स्क्रीन के सामने बिताते हैं, जो उनके ध्यान को और भी ज्यादा भटकाता है। मोबाइल, वीडियो गेम, और टीवी से दूरी बनाकर उन्हें बाहर खेलने भेजें। बच्चों के लिए खेलना उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है।
कहानियां सुनना बच्चों के ध्यान केंद्रित करने का सबसे कारगर तरीका होता है। रोजाना एक समय निर्धारित करें, जैसे सोने से पहले या शाम को, उस समय आप उन्हें नई कहानी सुनाएं। इससे उनका ध्यान बढ़ेगा, इससे उनकी याददाश्त भी मजबूत होगी।
बच्चों को संगीत, डांस, पेंटिंग, योग, और खेल-कूद जैसी एक्स्ट्रा एक्टिविटीज में शामिल करना उनके मानसिक और शारीरिक विकास के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इन गतिविधियों में शामिल होने से बच्चों में अनुशासन, स्थिरता और आत्मविश्वास विकसित होती है।
बच्चों के लिए उनके माता-पिता उनके रोल मॉडल होते हैं। बच्चों के सामने खुद भी ध्यान से काम करें ताकि वो आपसे सीख सकें।आप जिस तरह से काम करेंगे बच्चे भी उसी तरह से आपको देखकर सीखेंगे। इससे बच्चों को यह समझ में आएगा कि कैसे काम करना चाहिए और कैसे किसी काम को करने के लिए स्थिरता और धैर्य की जरूरत होती है। अगर आप पढ़ाई के समय फोकस्ड रहते हैं, तो बच्चा भी यही आदत अपनाएगा।
Updated on:
07 Nov 2024 05:05 pm
Published on:
07 Nov 2024 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allपैरेंटिंग
ट्रेंडिंग
